ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर, मुख्य महाप्रबंधक, म. प्र. मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कं. लि., महाप्रबंधक एवं उपमहाप्रबंधक (सेन्ट्रल डिवीजन) शहर वृत्त, म. प्र. मध्र क्षेत्र विद्युत वितरण कं. लि. को लिखा पत्र
रविकांत दुबे AD News 24
ग्वालियर । शहर वृत्त का सेन्ट्रल डिवीजन जिसके अन्तर्गत ग्वालियर शहर के प्रमुख बाजार दौलतगंज, जीयाजी चौक ‘बाड़ा’ सहित सराफा बाजार स्थापित हैं और यह शहर का हृदय स्थल भी है, परन्तु यहाँ पर 33केव्हीए की लाईन पर अत्याधिक लोड होने के कारण बार-बार विद्युत ट्रिपिंग की समस्या के समाधान हेतु एमपीसीसीआई द्वारा आज ऊर्जा मंत्री-माननीय श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर, मुख्य महाप्रबंधक, म. प्र. मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कं. लि., महाप्रबंधक एवं उपमहाप्रबंधक (सेन्ट्रल डिवीजन) शहर वृत्त, म. प्र. मध्र क्षेत्र विद्युत वितरण कं. लि. को पत्र लिखकर, उक्त क्षेत्र में एक अतिरिक्त 33 केव्हीके की लाईन डाले जाने की माँग की गई है क्योंकि इस समस्या का कई बार खामियाजा उपभोक्ताओं को उठाना पड़ रहा है ।
एमपीसीसीआई, अध्यक्ष-विजय गोयल, संयुक्त अध्यक्ष-प्रशांत गंगवाल, उपाध्यक्ष-पारस जैन, मानसेवी सचिव-डॉ. प्रवीण अग्रवाल, मानसेवी संयुक्त सचिव-ब्रजेश गोयल एवं कोषाध्यक्ष-वसंत अग्रवाल द्बारा प्रेस को जारी विज्ञप्ति में अवगत कराया है कि सेन्ट्रल डिवीजन के अन्तर्गत उपरोक्त क्षेत्र में विद्युत ट्रिपिंग की समस्या और इस एरिया के अतिरिक्त दूसरे जोन में भी फाल्ट होने के कारण इस एरिया की लाइट बंद हो जाती है । इस समस्या को ध्यान में रखते हुए यह आवश्यक है कि हृदय स्थल एवं प्रमुख व्यवसायिक क्षेत्र में विद्युत ट्रिपिंग की समस्या से उपभोक्ताओं को राहत मिल सके । इस हेतु यहाँ पर एक अतिरिक्त 33 केव्हीए की लाईन डाली जाए । केन्द्र सरकार की स्मार्ट सिटी परियोजना का मुख्य फोकस केन्द्र बिन्दु भी यहाँ है ।
पदाधिकारियों ने कहा है कि सेन्ट्रल डिवीजन के अन्तर्गत शहर के हृदय स्थल दौलतगंज, जीयाजी चौक (बाड़ा) एवं सराफा बाजार क्षेत्र में पृथक से 33 केव्हीए की अतिरिक्त विद्युत लाईन प्राथमिकता के आधार पर डाली जाए, ताकि उक्त क्षेत्र के व्यवसाईयों सहित आमजनता को विद्युत ट्रिपिंग की समस्या से राहत मिल सके । यह कार्य तत्काल करना इसलिए भी आवश्यक है कि स्मार्ट सिटी के अन्तर्गत इस क्षेत्र की सभी एलटी और एचटी लाईन भूमिगत होनी है और एक बार यह कार्य पूर्ण हो जाने के बाद यह अतिरिक्त एचटी लाईन डाला जाना संभव नहीं होगा ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें