पंडित रविकांत दुबे
मेष राशि
परामक्रमी भी बने रहेंगे, लेकिन इस परामक्रम का रिजल्ट और व्यवसाय से जुड़ा रिजल्ट थोड़ा रुक करके मिलेगा. संतान पक्ष पर ध्यान देने की आवश्यकता है. प्रेम की स्थिति भी बहुत अच्छी नहीं चल रही है. राज्य सत्ता पक्ष से किसी भी तरीके का कोई रिस्क मत लीजिए, परेशानी में पड़ सकते हैं. पर इन तमाम परेशानियों के बाद भी जीवन में शुभता बरकरार रहेगी.
वृषभ राशि
वाले जातक अपने स्वास्थ्य को लेकर इन दिनों काफी परेशानी में चल रहे हैं और फिलहाल अभी आपकी ये परेशानी दिख रही है. थोड़ा-सा ध्यान देने की आवश्यकता है. उदर रोग और श्वांस की परेशानी इन दोनों से आप जूझ रहे हैं. व्यवसायिक स्थिति भी आपकी बहुत अच्छी नहीं दिखाई पड़ रही है. लेकिन कोई काम आपका रुकेगा नहीं, आप चलते रहेंगे. किसी तरीके की कोई परेशानी नहीं होगी. धन की आवक भी बनी रहेगी. कुल मिलाकर के आप धीरे-धीरे परिस्थितियों से जूझते हुए आगे बढ़ते रहेंगे और बहुत जल्दी आपकी लाइफ में कुछ अच्छा होगा.
मिथुन राशि
स्वास्थ्य को लेकर बहुत ही सजग रहना पड़ेगा आपको. सरकारी गाज गिरने के भी आसार हैं. कोई रिस्क मत लीजिएगा. पार्टनरशिप में भी बहुत अच्छी स्थिति नहीं है. व्यवसायिक स्थिति भी बहुत अच्छी नहीं है, उस पर भी ध्यान देने की आवश्यकता है. कुल मिलाकर के सप्ताह को बहुत बच कर के पार करिए. सप्ताह का मध्य थोड़ा सा बेहतर होगा और उसमें आपके थोड़े काम बनेंगे. व्यवसायिक लाभ भी होंगे. सप्ताह के अन्त में आॢथक स्थिति मजबूत होने लगेगी. उसके बार धीरे-धीरे स्थितियों में सुधार आएगा.
कर्क राशि
इस समय पिता का और अपनों से बड़ों का पूरा-पूरा साथ मिल रहा है. प्रेम में थोड़ी दूरी है, पर कोई कड़वाहट नहीं है. व्यवसायिक स्थिति आपकी मध्यम दिखाई पड़ रही है. सप्ताह के शुरुआत में जीवनसाथी के स्वास्थ्य पर ध्यान दें. रोजी-रोजगार के क्षेत्र में कोई नया कदम न उठाएं, जो चल रहा उसे चलने दें. सप्ताह के मध्य में जोखिम भरा समय रहेगा. चोट-चपेट लग सकती है या आप किसी परेशानी में पड़ सकते हैं. सप्ताह के अंत में भाग्योदय जैसा समय एक आएगा और आप फिर एक अच्छी स्थिति में आ जाएंगे.
सिंह राशि
वाले लोगों के जीवन में इन दिनों सब कुछ शुभ ही शुभ है. नए प्रेम का आगमन हो सकता है. नए संबंध का आगमन हो सकता है. कुंवारे लोग जो शादी के बारे में सोच रहे हैं, उनकी शादी-ब्याह तय हो सकती है. जो लोग वैवाहिक हैं और जिनके जीवन में परेशानियां चल रही हैं उनकी परेशानी सॉल्व होगी. रोजी-रोजगार में तरक्की का समय है. व्यवसायिक लाभ दिख रहा है. नौकरी को लेकर एक अच्छी स्थिति दिख रही है. शत्रुओं पर भारी पड़ेंगे आप. बस सप्ताह के अंत में थोड़ा-सा बच के चलने की आवश्यकता है.
कन्या राशि
स्वास्थ्य को लेकर, बच्चों को लेकर, प्रेम को लेकर आप थोड़ा सा मानसिक परेशानी से गुजरेंगे. पर सप्ताह के मध्य से आपको राहत मिलने लगेगी और सप्ताह के अंत में आपको एक अच्छी स्थिति मिल जाएगी. रोजी-रोजगार में तरक्की भी करेंगे. जीवनसाथी का साथ मिलेगा. प्रेमी-प्रेमिका की मुलाकात होगी. व्यवसाय को लेकर आप कुछ अच्छे फैसले भी ले सकते हैं. जो भविष्य में आपको अच्छे परिणाम देंगे.
तुला राशि
व्यवसायिक क्षेत्र में थोड़ा सा दुविधा वाला समय चल रहा है. थोड़ी सी परेशानियां चल रही हैं. राज्यसत्ता पक्ष में आपको थोड़ी-सी राहत कम मिल रही है या बहुत सारी प्रॉब्लम हो रही है आपको. घरेलू सुख पूरी तरह से बाधित दिख रहा है. सप्ताह के मध्य में किसी शुभ समाचार की प्राप्ति होगी. आप कुछ ऐसे निर्णय लेंगे, जिसके कारण आपके जीवन में कुछ अच्छी बातें जुड़ेंगी, पर कुल मिलाकर के बहुत ही आराम से चलिए.
वृश्चिक राशि
हर तरह के जोखिम बन रहे हैं. हालांकि बहुत दिन जोखिम में नहीं चलने वाले हैं आप. फिर भी एक जोखिम बना हुआ है. खुद के उदर रोग व जीवनसाथी के स्वास्थ्य को लेकर परेशानी बढ़ सकती है. भाई, बहन व रिश्तेदारों का स्वास्थ्य भी बहुत अच्छा नहीं दिखाई पड़ रहा है. इसके बावजूद सप्ताह के शुरुआत में घोर पराक्रमी बने रहेंगे आप. आपके द्वारा किया गया पराक्रम आपको सफलता की तरफ ले जाएगा. सप्ताह के मध्य में घर में कुछ उत्सव भी हो सकते हैं.
धनु राशि
स्थिति में पहले से काफी सुधार दिख रहा है. रोजी-रोजगार में तरक्की कर रहे हैं आप. प्रेम का पूरा-पूरा साथ मिल रहा है. बच्चों का पूरा-पूरा साथ मिल रहा है और वो कंधे से कंधा मिलाकर के आपके साथ चल रहे हैं. जीवनसाथी का भी पूर-पूरा साथ मिल रहा है. सरकारी तंत्र आपका कुछ बिगाड़ नहीं पा रहा है. बस सप्ताह के शुरुआत में पूंजी का निवेश मत करिए और अपनों से मत उलझिए. सप्ताह के अंत में रोजी-रोजगार में और ज्यादा तरक्की होगी आपकी, पर इसी दौरान गृह कलह के शिकार भी हो सकते हैं आप. इस बात का विशेष ख्याल रखें.
मकर राशि
आपके अंदर इस समय सकारात्मक और नकारात्मक दोनों तरह के भाव रहेंगे. बस कोशिश यही करनी है कि थोड़ी सकारात्मक ऊर्जा का संचार ज्यादा हो. शत्रुओं पर भारी पड़ रहे हैं आप. कोई आपका कुछ बिगाड़ नहीं पाएगा. रुका हुआ कार्य चल पड़ेगा. बस आपको अपने बच्चों के सेहत पर ध्यान देने की आवश्यकता है. जीवन में कुछ न समझ में आने वाले निर्णय लेते समय, किसी अपने का खासकर किसी महिला का सहïारा लेंगे तो वो फैसला आपके लिए अच्छा रहेगा. सप्ताह के मध्य में धन का आगमन बना रहेगा.
कुंभ राशि
वाले लोगों के घर में इन दिनों थोड़ा सा कलहकारी सृष्टि का सृजन हो रहा है. आपकी स्थिति अच्छी है. खर्च की अधिकता को लेकर के मानसिक परेशानी, सिर दर्द की परेशानी भी हो सकती है और काल्पनिक भय आपको परेशान करेगा. सप्ताह के मध्य में नायक-नायिका की भांति चमकते हुए दिखाई पड़ रहे हैं.
मीन राशि
सरकारी तंत्र से भी कुछ लाभ दिखाई पड़ रहा है. घर के लोगों का सपोर्ट मिल रहा है. आप जीवन में आगे बढ़ रहे हैं. योजनाएं काम कर रही हैं, पर शारीरिक क्षीणता से मन परेशान हो रहा है. सप्ताह के मध्य में शुभ कार्यों पर थोड़ा खर्च होगा, पर खर्च की अधिकता को लेकर कर्ज की स्थिति के बारे में भी सोचने को मजबूर होंगे आप. इन बातों को लेकर मन परेशान रहेगा. पर सप्ताह के अंत में सब ठीक हो जाएगा.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें