ग्वालियर में कांग्रेस नेता से मांगा 50 लाख का टेरर टैक्स

ग्वालियर।. कांग्रेस नेता व सिंधिया के कभी नजदीकी माने जाने वाले पूर्व मंत्री बालेन्दु शुक्ल से अप्रत्यक्ष रूप से बदमाशों ने 50 लाख रूपये टेरर टैक्स मांगा हैं। आधी रात को बदमाश कांग्रेस नेता के फॉर्म हाउस पर पहुंचे। यहां जमीन को ट्रैैक्टर से जोतने लगे। चौकीदार की नींद टूटी तो उसने विरोध किया। इस पर बदमाशों ने कहा है कि अपने मालिक से कह देना, यीां तभी कदम रखे, जब हमें 50 लाख रूपये दे दे। नहीं तो यहां आये नहीं।घटना ओहदहपुर इलाके की है। चौकीदार ने मामले की सूचना कांग्रेेस बालेन्दु शुक्ल को दी तो फिर विश्वविद्यालय थाना पहुंचकर शिकायत की है। पुलिस ने एक नामजद सहित 4 से 5 अन्य के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है।

कांग्रेस नेता बालेंदु शुक्ल का ओहदपुर में फॉम हाउस है। इसकी देखभाल के लिए मुरार निवासी आत्माराम शर्मा को रखा हुआ है। शुक्रवार.शनिवार की दरमियानी रात चौकीदार आत्माराम सो रहा था,  तभी फॉम हाउस के अंदर ट्रैक्टर की आवाज सुनाई दी। उसने देखा तो वहां दाऊदयाल सिंह गुर्जर अपने 4 से 5 अन्य साथियों के साथ खड़ा था। जब चौकीदार ने विरोध किया,  तो बदमाशों ने धक्का.मुक्की कर जमीन छोड़कर जाने को कहा। धमकी दी कि जब तक जमीन मालिक 50 लाख रुपए नहीं देता,  तब तक वह यहां पैर ना रखें। यदि दिखा तो जान से मार दूंगा। घबराए चौकीदार ने कांग्रेस नेता को सूचना दी और थाने जा पहुंचा। पुलिस ने आरोपी दाऊदयाल गुर्जर के खिलाफ रंगदारी और टेरर टैक्स मांगने का मामला दर्ज कर लिया है।

चौकीदार ने पुलिस को बताया कि इससे पहले 24 मई को भी आरोपी जबरन फॉर्म हाउस पर आधा दर्जन से अधिक साथियों के साथ आया था और जमीन जोतना शुरू कर दी थी। विरोधकिया था तो आरोपियों ने उसे 50 लाख रूपये का टेरर टैक्स मांगा था। इसकी जानकारी उसने कांग्रेस नेता को दी थी। उन्होंने जल्द ही कार्यवाही का आश्वासन दिया था।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

ओबीसी महासभा ने कलेक्टर के नाम दस सूत्रीय मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन

तहसीलदार की गैर मौजूदगी में पटवारी ने लिया ज्ञापन भाजपा और कांग्रेस जनप्रतिनिधियों के खिलाफ मुर्दाबाद के लगाए नारे Aapkedwar news–अजय अहिरवा...