अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर टीका लगवाने वाले 50 विजेताओं का निकला लक्की ड्रॉ

उपहार में मिलेंगे टीवी, फ्रिज, कूलर, पंखा, डिनर सेट, मिक्सर ग्राइंडर, इलेक्ट्रिक प्रेस व कुकर 

 रविकांत दुबे AD News 24

ग्वालियर । अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर कोरोना का टीका लगवाने वाले जिले के 50 भाग्यशाली विजेताओं के नाम कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह की मौजूदगी में लक्की ड्रॉ के जरिए तय किए गए। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर जिले में हुए कुल टीकाकरण की सूची में से लक्की ड्रॉ के जरिए इन विजेताओं का चयन हुआ है। 

इन विजेताओं को प्रोत्साहन स्वरूप टीवी, रेफ्रिजरेटर, डेजर्ट कूलर, सीलिंग फैन, मिक्सर ग्राइंडर, प्रेस, प्रेशर कुकर और डिनर सेट उपहार स्वरूप दिए जायेंगे। ज्ञात हो अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर आयोजित हुए कोरोना टीकाकरण महाअभियान में अधिकाधिक लोगों की भागीदारी के उद्देश्य से जिला प्रशासन ने लक्की ड्रॉ के जरिए प्रोत्साहन स्वरूप उपहार देने का निर्णय लिया था। 

गुरूवार को कलेक्टर के सभागार में विजेताओं के नाम तय करने के लिए निकाले गए लक्की ड्रॉ के दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री किशोर कान्याल, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मनीष शर्मा व जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. आर के गुप्ता सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद थे। 

ये हैं भाग्यशाली विजेता 

भितरवार सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर टीकाकरण कराने वाले श्री हरीकिशन को लक्की ड्रॉ में उपहार स्वरूप 40 इंच का टेलीविजन सेट निकला है। इसी तरह ग्राम बस्तरी निवासी श्री जण्डेल को 190 लीटर का रेफ्रिजरेटर एवं ग्राम बंधौली के श्री बनवारीलाल को लक्की ड्रॉ में डेजर्ट कूलर मिला है। इनके अलावा 5 - 5 लोगो का चयन मिक्सर ग्राइंडर व सीलिंग फैन, 11 – 11 लोगों का चयन प्रेशर कुकर व डिनर सेट तथा 15 लोगों का चयन लक्की ड्रॉ के जरिए इलेक्ट्रिक प्रेस के लिए हुआ है। 

जिन लोगों को यह पुरस्कार दिए जायेंगे, उनमें सर्वश्री रमेश प्रजापति ग्राम भौरी, दिनेश ग्राम बेरजा, श्रीमती मीना पाल अल्पना टॉकीज सेंटर मुरार, श्रीमती ज्ञानदेवी परमार डीडीनगर, सर्वश्री अशोक कोष्टि गोरखी पानी की टंकी, आरिफ खान अनुसूचित जाति बस्ती किलागेट, कृष्णा जोन नं.-3 लूटपुरा, विशाल मिसहिल स्कूल, कालूराम तोमर शब्दप्रताप आश्रम, संजय पाल यूपीएचसी हुरावली, वसीम खान यूपीएचसी पंत नगर, कु. कुलदीप कौर बड़कीसराय, कु. सपना रावत बाजना, श्रीमती गीता बाई बेलगढा, सलमान खान देवगढ़, श्रीमती गुरदीश कौर दौलतपुर, सर्वश्री दीपक ग्राम इकहरा, पप्पू परिहार खडौआ, भूपसिंह मऊछ, कल्लू पचौरा, कु. पूजा बिलौआ, गुमान सिंह गोना डबरा, हेमंत छीमक दफाई, बलराम कोरी ग्राम पंचायत देवगढ़, कु. श्रद्धा जौरासी मंदिर, श्रीमती मीरा लॉयन्स क्लब डबरा, श्रीमती भूरिबाई पिछोर, लक्ष्मण सिंह सहोना, लोकेन्द्र सिंह कुशवाह शासकीय प्राथमिक विद्यालय कोसा, बलुआ आंगनबाड़ी केन्द्र धुँआ, हरविलास नया गांव कांसेर, हुकुमसिंह पंचायत भवन सहसारी, श्रीमती विमला पंचायत भवन सातऊ, श्रीमती सोनो पंचायत भवन सिगोरा, अर्जुन सिंह प्राथमिक विद्यालय रायपुर, प्रेमलता प्राथमिक विद्यालय गड्डे वाला मोहल्ला, रानी धाकड़ पंचायत भवन सहसारी, रवि आरौली, नीरज सिंह बडेरा फुटकर, कु. गुडडीबाई बहादुरपुर, हरपाल बरेठा, कु. सुनीता देवी भवनपुरा, श्रीमती ऊषा बाई बिल्हेटी, श्री मनीराम डबका एवं श्रीमती शांतिबाई हस्तिनापुर शामिल हैं। 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

भारत , वीटो और भारत की चेतावनी

भारत के पास वीटो पावर नहीं है फिर भी भारत अब पहले वाला भारत नहीं है। भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि भारत कभी भी दूसरों को अपने फैस...