चेम्बर भवन में, गुरुवार 546 लोगो को सुरक्षा का टीका लगाया गया

 मप्र चेम्बर ऑफ कॉमर्स का निःशुल्क बिना रजिस्ट्रेशन बिना स्लॉट का वेक्सिनेशन महाभियान
कोविशिल्ड का पहला और दूसरा (पहले डोज के 84 दिन बाद)
कोवेक्सिन का दूसरा डोज (28 दिन बाद) 

रोचक पल:वेक्सीन के लिए निश्चित समय 6 बजे बाद एक डोज बचा था इंतजार कर ही रहे थे कि भोलानाथ स्वीट्स के मुकेश सिंह मोबाइल पर अन्य कार्य के लिए चर्चा हुई उनसे पूछा सभी को वेक्सीन लग गई है तब उन्होंने बताया कि स्टाफ का रवि राजपूत 20 वर्ष गुड़ागुड़ी नाका का निवासी है उसे कुछ असमंजस है उसे चेम्बर आमंत्रित कर काउंसिलिंग की तब उसको आखिरी डोज लगाया गया, जिससे आज भी वेक्सीन का एक भी डोज बर्बाद नही हुआ. इसके लिए स्टाफ नर्स पूजा धाकड़ ओर संस्कृति सिंह का आभार, क्योकि वह निर्धारित समय से ज्यादा समय तक रुक कर वह डोज बचाने में उन्होंने सहयोग प्रदान किया. रवि राजपूत को माला पहनाकर सम्मानित किया गया और उसे हाल की हाल सर्टिफिकेट भी प्रदान किया गया.

कृपया वेक्सीन अवश्य लगवाए

ओर चले आये

मप्र चेम्बर ऑफ कॉमर्स एन्ड इंडस्ट्री ग्वालियर

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

भारत , वीटो और भारत की चेतावनी

भारत के पास वीटो पावर नहीं है फिर भी भारत अब पहले वाला भारत नहीं है। भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि भारत कभी भी दूसरों को अपने फैस...