6 जून 2021 का राशिफल

पंडित रविकांत दुबे

मेष राशि

आज व्यय की अधिकता रहेगी, परन्तु आमदनी सीमित रहेगी. मानसिक तनावों को हावी ना होने दें. विपरीत परिस्थितियों को भी अपने पक्ष में करने की अपनी अद्भुत क्षमता का प्रयोग करें. अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखें. जल्दबाजी में कोई काम न करें. कहीं से अप्रत्याशित आमंत्रण मिले तो वहां सोच समझ कर ही जाएं, हो सकता है वहां कोई आपको हानि पहुंचाने का प्रयास करें या आप अनावश्यक किसी परेशानी में पड़ जाएं. जाना नितांत आवश्यक हो तो अपने किसी करीबी को बताकर जाएं और किसी को साथ ले लें. अधिक कमाने के चक्कर में किसी के बहकावे में ना आएं.

वृष राशि 

आज ऑफिस में सहकर्मी से बेहतर तालमेल बना रहेगा. आप शाम को किसी समारोह में शामिल हो सकते हैं. किसी पुराने मित्र से मिलकर आपका मन प्रसन्न होगा. लवमेट के लिये आज का दिन शानदार रहेगा. आपको कोई शुभ समाचार मिलेगा. परिवार में एक दूसरे के साथ आपसी सामंजस्य बेहतर होगा. आज अध्यात्म की तरफ आपका रुझान रहेगा. आप जिस काम को करने का प्रयास करेंगे, उस काम में आपको कामयाबी मिलेगी. शिव चालीसा का पाठ करें, आपके सभी काम बनते नजर आयेंगे.

मिथुन राशि 

आज आपको ऑफिस के बोझ से निजात मिलेगी. कार्यों को शांत वातावरण में निपटाने से राहत मिलेगी. प्रभावशाली लोगों का सहयोग आपके उत्साह को दोगुना कर देगा. हर निवेश को सावधानीपूर्वक अंजाम दें. पर्सनैलिटी में सुधार की कोशिश करेंगे. विवाद को बढ़ावा न दें. प्रतिद्वंद्वी सक्रिय रहेंगे. स्वास्थ्य कमजोर रहेगा. निवेश लाभदायक रहेगा. प्रेमी और जीवनसाथी के साथ संबंधों पर ध्यान दें. अनाज में निवेश शुभ रहेगा.

कर्क राशि

आप अपने अधीनस्थ अथवा सहभागी को अत्यधिक महत्व देते हुए उसे संवेदनशील मुद्दों को समझने में मदद कर सकतें हैं. व्यापारी ग्राहकों की पसंद में दिलचस्पी लेंगे और इसलिए आसानी से आर्थिक लाभ अर्जित कर पाएंगे. प्रेम संबंधों में रिश्तों की बात आने पर अपनी सच्ची भावनाओं को छिपाएं नहीं. अविवाहित युवक और युवतियों को अपना जीवनसाथी मिल सकता है. आपको अपने रिश्तेदारों और दोस्तों से अच्छी ख़बरें मिलेंगी और आप अपने परिवार में एक उत्साहजनक नई भूमिका निभा सकते हैं.

सिंह राशि 

पारिवारिक मामलों के निपटारे में आपको भागदौड़ हो सकती है. ऑफिस में काम धीमी गति से पूरे होंगे. इससे आपकी परेशानी थोड़ी बढ़ सकती है. किसी बात को लेकर भाई-बहन से अनबन की स्थिति बन सकती है. आज किसी से भी बेवजह मजाक करने से आपको बचना चाहिए. आपको अपने काम पर ध्यान देना चाहिए. आप अपना काम पूरा करने के लिये किसी दोस्त से मदद भी मांग सकते हैं. आपकी सेहत ठीक बनी रहेगी. मंदिर में सुबह-शाम घी का दीपक जलाएं, आपके काम में स्थिरता बनी रहेगी.

कन्या राशि 

आज आपको अतीत की उलझनों से छुटकारा मिलेगा जिससे आपके जीवन में एक नई उर्जा का संचार होगा. खर्च अधिक मात्रा में होगा. आज कार्यस्थल पर कई अलग तरह की स्थितियां आपके सामने आएंगी और आप इसके लिए बाध्य होंगे की आप स्थितियों के अनुसार सही निर्णय लेकर आगे बढ़े. अपेक्षित कार्यों में विलंब होगा. दुष्टजन हानि पहुंचा सकते हैं. बिजनेस के लिए भी दिन अच्छा है. निवेश के नए मौके आपको मिल सकते हैं.

तुला राशि 

परिवारिक जीवन में खुशी और सद्भाव कायम रहेगा. नौकरीपेशा लोगों के लिए अच्छा समय है. कानूनी उलझनों, वाहनों और तेज वस्तुओं से सावधान रहें. व्यवसाय क्षेत्र में मेहनत करते रहें तथा अपने काम को सुखद बनाने के लिए सभी प्रयास करें. शत्रु बनता काम बिगाड़ सकतें हैं, अत: सावधान रहें. आपको अपने कार्य क्षेत्र पर प्रभाव बनाने के लिए अपने संकायों को बढ़ावा देने की आवश्यकता है. आय में अनियमितता आपमें से कुछ को चिड़चिड़ा बना सकती है. आज आप में से कुछ को श्वास सम्बन्धी परेशानी से दो चार होना पड़ सकता है.

वृश्चिक राशि

आज सामाजिक क्षेत्र में आपकी सक्रियता बढ़ सकती है. किसी काम में आपको सकारात्मक परिणाम मिलेगा, जिससे आपको खुशी महसूस होगी. आज कुछ पुराने दोस्तों से मिलने का योग भी बन रहा है. इस राशि के जो लोग कुंवारे हैं और अपने लिये एक अच्छा जीवनसाथी तलाश रहे हैं, उन्हें जल्द ही कोई अच्छी खबर मिल सकती है. आज आपको किसी महिला मित्र का सहयोग मिल सकता है. आज आपकी यात्रा शुभ रहेगी. आपका स्वास्थ्य बेहतर रहेगा. अपने गुरु को प्रणाम करें, सफलता के नए मार्ग खुलेंगे.

धनु राशि 

आपको जरुरी कामों सफलता मिलेगी. किसी से किया हुआ विवाद सुलझ सकता है. आय व व्यय में समानता की स्थिति बनी रहेगी. आज आपको ढेरों दिलचस्प निमंत्रण मिलेंगे साथ ही आपको एक आकस्मिक उपहार भी मिल सकता है. अपनी इच्छाओं को हालात के अनुरूप ढाल लें, सिर्फ दुखी होते चले जाने से कुछ हासिल होने वाला नहीं है. यात्रा लाभकारी रहेगी. आप की मेहनत से उन्नति के मार्ग प्रशस्त होंगे. बात चीत से काम बन जाएंगे.

मकर राशि 

आज आपको अपने रिश्तों और संबंधों पर अत्यधिक ध्यान देने की आवश्यकता हैं. सरकारी नौकरी की चाह रखने वाले अच्छा करेंगे. व्यापारियों के लिए समय अनुकूल है. कार्यक्षेत्र पर नए विचार आकार लेंगे. घर या काम के मोर्चे पर आप अपनी जिम्मेदारियां साझा करने की आवश्यकता पड़ सकती हैं. अपनी कराधान योजनाओं और निवेशों की पहले ही जांच कर लें क्योंकि इस सप्ताह के अंत में भारी खर्च होने की संभावना है. माता का स्वास्थ्य आपकी ऊर्जा और धन का उपभोग कर सकता है. पैसों की आकस्मिक कमी आपको मुश्किल में डाल सकती है.

कुंभ राशि

आज आपका आर्थिक पक्ष मजबूत रहेगा. इस राशि के छात्रों को अपने शिक्षकों का पूरा-पूरा सहयोग मिलेगा. साथ ही करियर में आगे बढ़ने के नए अवसर भी आपके सामने आएंगे. जीवनसाथी से आपको सुख की प्राप्ति होगी. आपको पैसे कमाने के अच्छे मौके मिलेंगे. किसी दोस्त से कामकाज के मामले में आपको कुछ नए आइडिया मिल सकते हैं. आप उन पर जल्द ही काम भी शुरू कर सकते हैं. शाम को बच्चों के साथ पार्क में घूमने जायेंगे. गाय को रोटी खिलाएं, घर में सुख-शांति बनी रहेगी.

मीन राशि 

आज के दिन कार्यक्षेत्र में आप अपना आपा खो सकते हैं. किसी जरूरी काम में जीवनसाथी का सहयोग प्राप्त होगा. मित्रों की सलाह लाभदायक होगी. किसी दबाव की वजह से अपने पैसे से जुड़े फैसलों में गलती हो जाने का अंदेशा भी बना हुआ है. संतान की जरूरतों पर ध्यान देना होगा. मुद्दों पर स्पष्टता से समस्याएं सुलझेगी. आपको अपने प्रिय को ख़ुद के हालात समझाने में दिक़्क़त महसूस होगी.


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

भीम आर्मी आजाद समाज पार्टी ने जतारा एसडीम को दिया ज्ञापन

       टीकमगढ़ जिला ब्यूरो प्रमोद अहिरवार  टीकमगढ़ :- जतारा तहसील में भीम आर्मी आजाद समाज पार्टी के क्रांतिकारी मोनू चौधरी जी की अध्यक्षता म...