पिछले एक पखवाड़े में जिले के 6,213 लोगों ने कोरोना को हराया

कलेक्टर ने की अपील सभी कोरोना गाइडलाइन का पालन करें, जिससे तीसरी लहर की नौबत न आए

  रविकांत दुबे AD News 24

ग्वालियर |  वैश्विक महामारी कोरोना की दूसरी लहर पर ग्वालियर जिले में अब लगभग पूरी तरह नियंत्रण है। पिछले एक पखवाड़े (20 मई से 03 जून तक) के दौरान जिले के 6 हजार 213 लोगों ने कोरोना को परास्त करने में सफलता हासिल की है। इस अवधि में एक हजार 33 लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं। सभी के साझा प्रयासों से कोरोना की दूसरी लहर पर नियंत्रण संभव हुआ है।

कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने जिलेवासियों से अपील की है कि सभी लोग कोरोना गाइडलाइन का पूरी तरह पालन करें, जिससे जिले में तीसरी लहर की नौबत न आए। उन्होंने कहा है कि बहुत जरूरी होने पर ही घर से बाहर निकलें। बार-बार बाजार न जाकर एक बार में ही आवश्यकता की सभी चीजें खरीदकर ले आएं। सभी लोग मास्क का उपयोग करें, आपस में दो गज की दूरी बनाए रखें और अपने हाथों को लगातार सेनेटाइज करें अथवा साबुन से धोते रहें। उन्होंने बारी आने पर सभी से कोरोना का टीका लगवाने की भी अपील की है। टीकाकरण के लिये जिले में पर्याप्त सेंटर स्थापित किए गए हैं।

    हर दिन जारी होने वाले हैल्थ बुलेटिन के अनुसार जिले में गत 20 मई को जिले में 429 मरीज कोरोना को हराकर फिर से सामान्य गतिविधियों में शामिल हुए। इस दिन 105 लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए। इसी प्रकार 21 मई को 512 कोरोना मरीज ठीक हुए व 139 लोग संक्रमित पाए गए, 22 मई को 443 मरीज ठीक व 110 संक्रमित, 23 मई को 678 मरीज ठीक व 108 संक्रमित, 24 मई को 1570 ठीक व 90 संक्रमित, 25 मई को 619 ठीक व 88 संक्रमित, 26 मई को 364 ठीक व 51 संक्रमित, 27 मई को 164 ठीक व 68 संक्रमित, 28 मई को 221 ठीक व 64 संक्रमित, 29 मई को 490 ठीक व 60 संक्रमित, 30 मई को 135 ठीक व 49 संक्रमित, 31 मई 148 ठीक व 41 संक्रमित, 01 जून को 164 ठीक व 29 संक्रमित, 02 जून को 158 ठीक व 17 संक्रमित एवं 03 जून को 118 मरीजों ने कोरोना को हराया और 14 नए संक्रमित मरीज पाए गए।

    जिले में अब तक कुल 5 लाख 54 हजार 645 लोगों की कोरोना जाँच कराई गई है। जिनमें अभी तक कुल 52 हजार 954 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए। इनमें से 51 हजार 932 मरीज कोरोना को हरा चुके हैं। वर्तमान में 429 मरीजों का इलाज चल रहा है। कोरोना से जिले के 593 मरीजों का निधन हुआ है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

भीम आर्मी आजाद समाज पार्टी ने जतारा एसडीम को दिया ज्ञापन

       टीकमगढ़ जिला ब्यूरो प्रमोद अहिरवार  टीकमगढ़ :- जतारा तहसील में भीम आर्मी आजाद समाज पार्टी के क्रांतिकारी मोनू चौधरी जी की अध्यक्षता म...