मध्य प्रदेश के पूर्व मंत्री लक्ष्मीकांत शर्मा का निधन, कोरोना संक्रमित होने के बाद चिरायु अस्पताल में चल रहा था इलाज

भोपाल । मध्य प्रदेश के पूर्व मंत्री लक्ष्मीकांत शर्मा का सोमवार को चिरायु अस्पताल में निधन हो गया है। आज दोपहर को तबीयत बिगड़ने के बाद लक्ष्मीकांत शर्मा को एयरलिफ्ट कर चेन्नई ले जाने की तैयारी थी। इसके पहले ही शर्मा का निधन हो गया। शर्मा का नाम व्यापम घोटाले में सामने आया था। शर्मा 11 मई को कोरोना संक्रमित हुए थे। इसके बाद 12 मई को उनको चिरायु अस्पताल में भर्ती कराया गया था। कोरोना संक्रमित होने के बाद लक्ष्मीकांत शर्मा को दो बार हार्ट अटैक आया था।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

26 अक्टूबर 2024, शनिवार का पंचांग

*सूर्योदय :-* 06:30 बजे   *सूर्यास्त :-* 17:39 बजे  *विक्रम संवत-2081* शाके-1946  *वी.नि.संवत- 2550*  *सूर्य -* सूर्यदक्षिणायन, उत्तर  गोल  ...