जिला पंचायत के सीईओ कान्याल ने बैठक लेकर की तैयारियों की समीक्षा
रविकांत दुबे AD News 24
ग्वालियर । अंकुर कार्यक्रम के तहत जिले के गाँव-गाँव में वृहद स्तर पर वृक्षारोपण किया जाएगा। इस सिलसिले में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री किशोर कान्याल ने संबंधित अधिकारियों की बैठक लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी ग्राम पंचायतों में अभियान बतौर बरसात से पहले गड्डे तैयार कराएं, जिससे वर्षा होने पर पौधरोपण किया जा सके। ज्ञात हो प्रदेश सरकार की पहल पर वृक्षारोपण को बढ़ावा देने के लिये अंकुर कार्यक्रम चलाया जा रहा है।
बुधवार को यहाँ जिला पंचायत कार्यालय में आयोजित हुई बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री कान्याल ने कहा कि अंकुर कार्यक्रम के तहत खासतौर पर ऑक्सीजन देने वाले पौधे मसलन बरगद, पीपल व नीम इत्यादि सहित अन्य प्रजातियों के पौधों को प्राथमिकता दी जाए। पौधरोपण के बाद सभी पौधों की सुरक्षा एवं संरक्षण के पुख्ता इंतजाम भी किए जाएं।
बैठक में जिला पंचायत के अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. विजय दुबे, परियोजना अधिकारी श्रीमती ऊषा शर्मा तथा जिले की सभी जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों सहित अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें