कृषि उपज मंडी में लगाया गया वैक्सीनेशन शिविर

 Ad news 24 अजय अहिरवार

टीकमगढ़।आज शुक्रवार के दिन कृषि उपज मंडी में कलेक्टर के निर्देशानुसार वैक्सीनेशन शिविर लगाया गया। जहां मजदूर हम वालों ने पहुंचकर वैक्सीनेशन करवाया तो वहीं आसपास के 89 लोगों ने हुई वैक्सीनेशन सेंटर पहुंचकर कोविड-19 वेक्सीन लगवाई कृषि उपज मंडी के पुष्पेंद्र जैन केशवगढ़ ने बताया कि 1 सप्ताह पहले कलेक्टर से जिला कलेक्ट्रेट हॉल में निवेदन किया था की डोंगा मंडी प्रांगण में वैक्सीन का कैंप लगवाया जाए जिस पर कलेक्टर के द्वारा उसे जल ध्यान में रखते हुए आज 4 जून को 10:00 बजे से वैक्सीन का कैंप प्रारंभ किया गया। जहा 12 बजे तक 55 व्यक्तियों ने वैक्सीन लगवाई मैं कलेक्टर का सम्मान करता हूं। जिन्होंने मैंने अपनी मंडी प्रांगण में वैक्सीन कैंप लगाने की बात रखी थी और उन्होंने उसको तुरंत ही प्रारंभ कर दिया। जहां वैक्सीन लगवाने में सर्वप्रथम मेहराज खान, हारुण खान, इरशाद खान, विष्णु असाटी, चंद्रभान अहिरवार, रमेश, रामकिशन, प्रवेश यादव ,मुनीर अहिरवार ,जहां सुचारू रूप से अभी सभी लोग मंडी कृषक विश्राम गृह में वैक्सीन लगवाने में अग्रणी हो रहे हैं। तो वहीँ राहुल तिवारी ने बताया कि शुक्रवार को कलेक्टर सुभाष कुमार द्विवेदी के निर्देशन में कृषि उपज मंडी परिसर में कोविड-19 वैक्सीन शिविर लगाया गया जहां मंडी के मजदूर हम वालों ने पहुंचकर वैक्सीन लगवाई।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

नफरत से दूर रहे अटल बिहारी

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी   के बारे में लिखना एक रिवायत जैसा है ।  वे भाजपा के जवाहर लाल नेहरू थे,उदार ,उदात्त अध्ययनशील ,स्वप्न...