कई बीमारियों से बचा सकता है हल्के गर्म पानी के साथ हल्दी पाउडर का सेवन

जेयू के हॉस्पिटल में लगे निःशुल्क चिकित्सा परामर्श शिविर में करीब 500 मरीजों ने कराया स्वास्थ्य परीक्षण

रविकांत दुबे AD News 24

ग्वालियर। यदि आप प्रतिदिन 2-5 ग्राम हल्दी पाउडर को हल्के गर्म पानी के साथ लेते हैं तो यह सेवन आपको कई बीमारियों से बचा सकता है। एलर्जिक डिसआर्डर के साथ कालिस्ट्रोल भी कंट्रोल हो सकता है। यह सेवन अस्थमा व स्किन प्राब्लम में भी यह फायदेमंद साबित हो सकता है। यह बात आयुर्वेदाचार्य डा. कमल किशोर गुप्ता ने कही। शनिवार को जीवाजी विश्वविद्यालय के हास्पिटल में जेयू और रोटरी क्लब ग्वालियर तानेसन की ओर से लगे नि:शुल्क चिकित्सा परामर्श शिविर लगाया गया, जिसमें करीब 500 मरीजों ने स्वास्थ्य परीक्षण कराया।

इस अवसर पर जेयू की ओर से कुलपति प्रो. संगीता शुक्ला, रेक्टर प्रो.उमेश होलानी सहित डा. केशव सिंह गुर्जर, प्रो.जीबीकेएस प्रसाद, प्रो.डीसी गुप्ता, प्रो. एके श्रीवास्तव, डा.शांतिदेव सिसोदिया, डा. केके सिजोरिया, डा. मीनाक्षी पाल, डा. दीपमाला शर्मा, डा. अलका चौहान, रोटरी क्लब ग्वालियर तानसेन की ओर से अध्यक्ष रोहित अग्रवाल, सचिव महेंद्र गुप्ता, दीपक गुप्ता, राजेश तायल, वीके जैन, डा. एके मांडिल आदि मौजूद रहे।

होम्योपैथी का इम्युनिटी बूस्टर है फायदेमंदः होम्योपैथिक चिकित्सक डा. दीपमाला शर्मा ने कहा कि मौसमी बीमारियों में होम्योपैथी में इम्युनिटी बूस्टर दिया जाता है, जिससे इम्युनिटी बढ़़ती है व बीमारी के सिम्टम कम होने लग जाते हैं। इसके अलावा होम्योपैथी में माइग्रेन, डिप्रेशन, स्पाइन, स्त्री रोगों का भी बेहतरीन उपचार है।

बाडी मूवमेंट से भी हो सकता है ट्रीटमेंटः फिजियोथेरेपिस्ट डा. अल्का चौहान ने कहा कि पहले की अपेक्षा फिजियोथेरेपी का क्रेज बढ़़ा है। इसका कारण है कि इस थेरेपी में केवल बाडी मूवमेंट और एक्सरसाइज के द्वारा कई बीमारियों का इलाज सफलतापूर्वक किया जा सकता है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

ओबीसी महासभा ने कलेक्टर के नाम दस सूत्रीय मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन

तहसीलदार की गैर मौजूदगी में पटवारी ने लिया ज्ञापन भाजपा और कांग्रेस जनप्रतिनिधियों के खिलाफ मुर्दाबाद के लगाए नारे Aapkedwar news–अजय अहिरवा...