ग्रामीणो को नही दिया जा रहा काम,सरपंच सचिव द्वारा दी जा रही एफ आई आर की धमकी

अजय अहिरवार AD News 24

जतारा-सागर सम्भाग की सबसे बड़ी ग्राम पंचायत चंदेरा मे सबसे ज्यादा भ्रष्टचार दिखाई पड़ रहा है एक ओर शासन ग्रामीणो को उनके गाँव के लिये पानी की तरह ग्राम पंचायतो मे पैसा दे रही है जिससे गाँवो का विकाश हो और कोई ग्रामीण परदेश ना जाये इसलिये ग्राम मे ही लोगो को रोजगार मिले लेकिन सरपंच सचिवो के चलते ग्रामीणो को किसी प्रकार का कोई काम नही दिया जा रहा है पंचायतो के सभी काम मशीनो के कराये जा रहे है।अभी ताजा मामला सामने आया है की चंदेरा सरपंच सचिव के द्वारा रात्रि के 12 बजे के लगभग जे सी वी मशीन से सड़क का निर्माण किया जा रहा है जब ग्रामीण प्रमोद कुशवाहा,विजय कुशवाहा,सुनील कुशवाहा आदी  ग्रामीण इसका विरोध करने व अपने लिये काम माँगने गये तो सरपंच सचिव बिलबिला गये और ग्रामीणो को एफ आई आर की धमकी दे डाली।ऐसा नही है की सरपंचो के द्वारा मशीनो से काम पहली बार कराया जा रहा है।ग्रामीणो ने बताया की इसकी शिकायते सम्बंधित अधिकारीयो से की गई थी लेकिन कोई कार्यवाही नही हो रही है।कोरोना के चलते ग्रामीण मजदूरी करने बाहर भी नही जा पा रहे और ना ही गाँव मे किसी प्रकार की मजदूरी सरपंच सचिव द्वारा दी जा रही है।

जब इस भ्रष्टचार की जानकारी राज्य मंत्री सुरेश धाकड़ को लगी तो उन्होने कार्यवाही के लिये जिला सी ई ओ को कहा जिसको गम्भीरता से लेते हुए जतारा जनपद ceo को जाँच के लिये आदेशीत किया गया वही विधायक हरिशंकर खटीक ने भी कार्यवाही के लिये जिला ceo को कार्यवाही के लिये कहा है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

24 अक्टूबर 2024, गुरुवार का पंचांग

*सूर्योदय :-* 06:28 बजे   *सूर्यास्त :-* 17:41 बजे  *विक्रम संवत-2081* शाके-1946  *वी.नि.संवत- 2550*  *सूर्य -* सूर्यदक्षिणायन, उत्तर  गोल  ...