वेक्सीनेसन के निरीक्षण के दौरान लोगो को वेक्सीन लगवाने के लिये जनपद सीओ एम आर मीणा जी ने किया प्रेरित

उपरारा-सरकार द्वारा लोगो को कोविड संक्रमण से बचाने को लेकर लोगो को वेक्सीन लगवाने के लिये महा अभियान चलाया जा रहा है जिसमे 18 वर्ष से ज्यादा वर्ष तक के लोगो को वेक्सीन लगाई जा रही है।शासन के अधिकरीयो द्वारा लोगो लगातार वेक्सीनेसन के लिये प्रेरित किया जा रहा है।वेक्सीनेसन के लिये प्रत्येक ग्राम पंचायत मे वेक्सीनेसन के सेंटर बनाये गये है।आज ग्राम पंचायत उपरारा के बिशानपुरा मे और हरकनपुरा के विजरावन मे आज वेक्सीनेसन किया गया जहा चाक चौबंद व्यवस्थाये की गई है।जिसका निरीक्षण करने जनपद पलेरा सीओ एम आर मीणा विषानपुरा पहुँचे, जहा कुछ लोग वेक्सीन लगवाने से डर रहे थे। लेकिन जनपद ceo मीणा जी  के समझाने के बाद लोग माने इसी के साथ स्थानीय आंगनवाड़ी कार्यकर्ताये व anm  और स्वास्थ विभाग के स्टाफ के लोगो द्वारा बार बार समझा कर लोगो को जागरुक करते दिखाई दिये।आज वेक्सीनेसन के लिये 100 लोगो को वेक्सीन लगाने का टारगेट दिया था जहाँ सौ मे सौ लोगो को वेक्सीन लगाई गई।जिसके लिये CEO ने सभी स्टाफ के लोगो को बधाई के साथ शावासी दी।इस मौके पर जनपद CEO  एम आर मीणा, anm ममता अहिरवार,कमलेशी अहिरवार  mpw धर्मेश राय,हर्ष चौरसिया पटवारी कमलेश अहिरवार,विनय अहिरवार आंगनवाड़ी कार्यकर्ता अंगूरी अहिरवार ग्राम पंचायत सचिव आदी मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

अब चांदी ही चांदी ,मगर किसकी ?

  आज कोई पोलटिकल या कम्युनल बात नहीं होगी क्योंकि आज का मुद्दा तेजी से उछल रही चांदी है चांदी को रजत भी कहा जाता है।  रजतपट का नाम तो आपने स...