शतप्रतिशत टीकाकरण करने वाली पंचायतों को पुरस्कृत किया जाएगा

 कलेक्टर ने डबरा, भितरवार एवं बरई में टीकाकरण कार्य की समीक्षा की

रविकांत दुबे AD News 24

ग्वालियर |कोविड-19 के संक्रमण को समाप्त करने के लिए शतप्रतिशत टीकाकरण जरूरी है। जिन ग्राम पंचायतों में शतप्रतिशत टीकाकरण का कार्य किया जाएगा, उन ग्राम पंचायतों को सम्मानित किया जाएगा। सभी ग्राम पंचायत शतप्रतिशत टीकाकरण का प्रयास करें। टीकाकरण के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिये भी विशेष प्रयास किए जाएं। कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने मंगलवार को जिले के डबरा, भितरवार और बरई में टीकाकरण कार्य की समीक्षा के दौरान यह बात कही।

    टीकाकरण समीक्षा बैठक में एडीएम श्री रिंकेश वैश्य सहित अनुविभागीय अधिकारी राजस्व डबरा, भितरवार के साथ ही सभी बीएलओ और पंचायत सचिव के साथ ही स्वास्थ्य एवं महिला बाल विकास विभाग के मैदानी अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।

    कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने टीकाकरण कार्य की समीक्षा के दौरान कहा कि टीकाकरण का कार्य शतप्रतिशत किया जाना है। जिन ग्राम पंचायतों में शतप्रतिशत टीकाकरण का कार्य सबसे पहले किया जाएगा, उनकी टीकाकरण टीम को सम्मानित करने का कार्य किया जाएगा। उन्होंने यह भी निर्देशित किया है कि जिन ग्राम पंचायतों में टीकाकरण कार्य की गति धीमी है वहां पर तेजी से टीकाकरण कार्य के लिए विशेष प्रयास किए जाएं।

    कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को भी निर्देशित किया है कि वे ब्लॉक मुख्यालय के साथ-साथ पंचायत स्तर तक टीकाकरण कार्य को तेजी से कराने के लिए विशेष प्रयास करें। पंचायत स्तर तक भ्रमण कर लोगों को प्रोत्साहित करने का कार्य भी किया जाए। टीकाकरण केन्द्रों का व्यापक प्रचार-प्रसार भी किया जाए ताकि अधिक से अधिक लोग टीकाकरण केन्द्र पर पहुँचकर टीकाकरण कराएं।

    डबरा, भितरवार एवं बरई में पंचायत सचिवों ने और बीएलओ ने कलेक्टर को आश्वस्त किया कि ग्रामीण क्षेत्र में शतप्रतिशत टीकाकरण कार्य को प्राथमिकता से किया जाएगा। इसके साथ ही ग्राम पंचायत के प्रमुख लोगों से चर्चा कर लोगों को प्रोत्साहित करने का भी आग्रह किया जाएगा।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

भारतीय ज्योतिषियों की बलिहारी

  मेरा ज्योतिष में किंचित क्या रत्ती भर विश्वास नहीं है ,लेकिन मेरे विश्वास करने और न करने से क्या फर्क पड़ता है। देश की बहुसंख्यक जनता का वि...