स्मार्ट रोड परियोजना के क्रियांवयन के लिये अन्य विभागो के साथ आपसी समन्वय और समयसारणी तैयार कर करे निर्माण कार्य़ – कलेक्टर सिंह

 स्मार्ट रोड परियोजना के तहत बनाई जाने वाली राजपायगा रोड का कलेक्टर ने किया निरीक्षण

 रविकांत दुबे AD News 24

ग्वालियर । स्मार्ट सिटी के तहत बनाई जा रही स्मार्ट रोड परियोजना का कार्य गुणवत्ता के साथ समय सारणी बनाकर करे यह निर्देश आज शुक्रवार को कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह नें स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत राजपायगा रोड पर बनाई जाने वाली स्मार्ट रोड के निरीक्षण के दौरान संबंधित निर्माण एजेन्सी एवं अधिकारियों को दिए। निरीक्षण के दौरान स्मार्ट सिटी सीईओ श्रीमती जयति सिंह और कार्यो से संबंधित ऐजेसी के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

स्मार्ट सिटी के तहत ग्वालियर शहर में 15.62 किलोमीटर की स्मार्ट रोड परियोजना क्रियांवित की जा रही है, इस परियोजना के तहत अत्याधुनिक स्मार्ट रोड के साथ साथ महाराज बाडा क्षेत्र में मल्टीलेवल पार्किंग सहित कई कार्य किये जाने प्रस्तावित है। कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह नें इस परियोजना के तहत बनने वाली राजपायगा रोड का आज मुआयना किया। निरीक्षण के दौरान स्मार्ट सिटी सीईओ श्रीमती जयति सिंह नें इस रोड को स्मार्ट रोड में तब्दील करने का पूरा लेआउट डिजायन इत्यादी की जानकारी को विस्तृत रुप से कलेक्ट्रर श्री सिंह के साथ साझा किया। श्रीमती जयति सिंह ने बताया कि रोड के चौड़ीकरण के लिये हॉस्पिटल की बाउंड्री वॉल को पीछे किया जाना जरुरी है जिस पर कलेक्ट्रर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने निर्देशित किया कि हॉस्पिटल प्रशासन व अन्य विभागो के साथ आपसी सामंजस्य बनाकर इस कार्य को गुणवत्ता के साथ निर्धारित समयसारणी अनुसार पूरा किया जाये। श्री सिंह ने कहा कि स्मार्ट रोड के कार्य के दौरान सुरक्षा उपाय सहित अन्य जरुरी गाइडलाइन का भी पालन करवाया जाये ताकि आमजन को किसी प्रकार की दिक्कतों का सामना नही करना पडे। उन्होंने सम्बंधित एजेंसी के अधिकारियों को यथाशीघ्र प्रस्तावित योजना के अनुरूप सर्वे व ड्रॉइंग तैयार साझा करने के लिए कहा ।

कलेक्टर ने किया जिला अस्पताल मुरार का निरीक्षण

कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने जिला अस्पताल मुरार का आकस्मिक निरीक्षण किया। उन्होने मुरार अस्पताल में स्थापित किये जा रहे ऑक्सीजन प्लांट के संबंध में जानकारी प्राप्त की। कलेक्टर श्री सिंह ने जिला अस्पताल मुरार में कोविड संक्रमण के उपचार हेतु  200 पलंगों की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। जिनमें 50 बेड आईसीयू बच्चों के लिए तैयार करने के लिए निर्देश दिए। 

कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने कोविड 19 की तीसरी लहर को दृष्टिगत रखते हुए जिला अस्पताल में सभी व्यवस्थाएं चाक चौबंद रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि भविष्य में अगर कोविड के संक्रमण की स्थिति बनती है तो मुरार अस्पताल में 200 पलंग की व्यवस्था होनी चाहिए इसके साथ ही बच्चों के लिए 50 बेड का पृथक से आईसीयू बार्ड भी तैयार किया जाए। ऑक्सीन प्लांट को स्थापित करने के कार्य को तत्परता से करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान मुख्य स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अधिकारी डॉ. मनीष शर्मा, सिविल सर्जन एवं चिकित्सक उपस्थित थे। 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

23 अक्टूबर 2024, बुधवार का पंचांग

*सूर्योदय :-* 06:28 बजे   *सूर्यास्त :-* 17:42 बजे  *विक्रम संवत-2081* शाके-1946  *वी.नि.संवत- 2550*  *सूर्य -* सूर्यदक्षिणायन, उत्तर  गोल  ...