जिले के बेरोजगार युवक-युवतियों के लिए सुनहरा अवसर

खादी ग्रामोद्योग बोर्ड देने जा रहा है विभिन्न रोजगारमूलक विधाओं का नि:शुल्क प्रशिक्षण
ग्वालियर | जिले के बेरोजगार युवक-युवतियों के लिये विभिन्न रोजगारमूलक विधाओं का नि:शुल्क प्रशिक्षण प्राप्त करने का सुनहरा अवसर है। खादी ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा कौशल विकास कार्यक्रम के अंतर्गत जिले के बेरोजगार युवक-युवतियों को यह प्रशिक्षण दिया जाएगा। इस संबंध में विस्तृत जानकारी के लिये जिला पंचायत कार्यालय परिसर स्थित मध्यप्रदेश खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड के कार्यालय में संपर्क किया जा सकता है। इस प्रशिक्षण के लिए 5 अगस्त तक http://crisponlineservice.com/khadi/user_Registration_khadi.aspx पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है।
   यह प्रशिक्षण खासतौर पर कम्प्यूटर हार्डवेयर, रिपेयरिंग, कम्प्यूटर अकाउण्ड विथ टैली, ब्यूटी पार्लर, रेफ्रिजरेटर व एयर कंडीशनर रिपेयरिंग, टूव्हीलर, थ्रीव्हीलर, फोरव्हीलर और ट्रेक्टर रिपेयरिंग आदि विधाओं का दिया जाएगा। साथ ही फूड प्रोसेसिंग मसलन अचार, मुरब्बा, मसाले इत्यादि। बेकरी, प्लम्बर, राजमिस्त्री, वुड कारपेंटर, लैदर, फुटवियर लैदर, गुड्स, दौना पत्तल, इलेक्ट्रिशियन, मोटर बाइंडिंग, सोलर पैनल इंस्टालेशन, अगरबत्ती निर्माण, बेसिक सिलाई गारमेंट, फैशन डिजाइनिंग, वी‍डियोग्राफी, फोटोग्राफी व मोबाइल रिपेयरिंग, आर्टिफिशियल गहने, बुनकर इत्यादि व्यवसायों का प्रशिक्षण भी दिया जायेगा

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

25 अक्टूबर 2024, शुक्रवार का पंचांग

*सूर्योदय :-* 06:29 बजे   *सूर्यास्त :-* 17:40 बजे  *विक्रम संवत-2081* शाके-1946  *वी.नि.संवत- 2550*  *सूर्य -* सूर्यदक्षिणायन, उत्तर  गोल  ...