इस विशाल महामारी पर विजय प्राप्त करने के लिये सभी 45 उम्र से अधिक के नागरिक वैक्सीन लगवायें-पं कृष्णकान्त तिवारी
रविकांत दुबे AD News 24
ग्वालियर। देश में कोरोना महामारी अपने सबसे ऊॅचे शिखर पर है। प्रशासन द्वारा भी लगातार लोगों को जागरूक किया जा रहा है। जिसमें लोगों को नियमित मास्क का उपयोग बराबर सोशल डिस्टेंश के पालन के लिये जागरूक किया जा रहा है। इसके साथ ही वैक्सीनेशन के लिये भी लगातार घर-घर जाकर के लोगों को इसके लिये जागरूक किया जा रहा है। इसी क्रम में अब समाजसेवी भी प्रशासन की इस विशाल मुहिम से जुड़ गये हैं जिसमें समाजसेवी पं कृष्णकान्त तिवारी की अध्यक्षता में दीनदयाल नगर में लोगों को घर-घर जाकर के वैक्सीनेषन, मास्क के उपयोग के लियेे जागरूक किया तथा समझाइश दी। आपको बता दें, कि ग्वालियर जिले में कोरोना मरीजों की संख्या जिस तरह तेजी से बढ़ रही है उसके लिये जागरूकता ही है जिससे इस विशाल महामारी पर विजय प्राप्त की जा सकती है।
प्रषासन का लगातार प्रयास है, कि लोग जागरूक रहे और कोरोना की इस चैन को जल्द से जल्द तोड़ा जाये। इसके साथ ही अब सरकार के सामने एक और समस्या सामाने खड़ी हो गयी है वो है आर्थिक स्थिति की जिस तरह गरीब व मध्यमवर्गीय परिवार अपने दैनिक आमदानी से अपने परिवार का निर्वाह करते हैं वो सभी रास्त अब बंद हो गये हैं जिससे उनके व उनके परिवार के लिये अब आर्थिक स्थिति की समस्या खड़ी हो गयी है। समाजसेवी पं कृष्णकान्त तिवारी ने लोगों से इस महामारी से निजात पाने के लिये सतत जागरूक रहने के साथ ही साथ लोगों से वैक्सीनेशन के लिये अपील की है, कि समस्त 45 वर्ष से अधिक उम्र के लोग जल्द से जल्द वैक्सीन की डोज लगवायें। पं कृष्णकान्त तिवारी ने बताया, कि हम सभी लोग जल्द से जल्द ग्वालियर जिलाधीश से मुलाकात कर के जिले की आर्थिक स्थिति के समाधान के लिये भेंट करेंगे। इस मौके पर प्रमुख रूप से बालाजी संस्थान के चेयरमैन समाजसेवी अमित अस्तया, समाजसेवी संजीव रजक, मानव सेवा समिति के जिला उपाध्यक्ष अवधेश राजपूत, समाजसेवी गौरव योगी, ददरौधाम भक्त मण्डल के अध्यक्ष अंकुर श्रीवास, मानवसेवा समिति के जिला सचिव नीरज रजक प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें