बरसात से पूर्व विद्युत लाईनों के संधारण का कार्य अभियान के रूप में सम्पूर्ण प्रदेश में कराया जाए

ऊर्जा मंत्री श्री तोमर ने स्वयं पोल पर चढ़कर  झाडियों व पेड़ों की डालों को हटाकर दिया संदेश 
अनावश्यक रूप से विद्युत कटौती नहीं होना चाहिए 

 रविकांत दुबे AD News 24

ग्वालियर ।  प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने कहा है कि आम उपभोक्ता को निर्बाध रूप से विद्युत की आपूर्ति करना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। बरसात से पूर्व सभी विद्युत लाईनों के संधारण का कार्य अभियान के रूप में पूरी गंभीरता के साथ विभागीय अधिकारी करें। संधारण के कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। ऊर्जा मंत्री श्री तोमर ने ग्वालियर में प्रतीक स्वरूप स्वयं पोल पर चढ़कर विद्युत के तारों और ट्रांसफार्मर पर झुक रहे पेड़ों एवं झाड़ियों को हटाकर संधारण के कार्य में लगे दल को संदेश दिया। 

ऊर्जा मंत्री श्री तोमर ने ग्वालियर भ्रमण के दौरान प्रात: मोतीझील स्थित विद्युत कार्यालय का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान ट्रोसफार्मर पर झाड़ियां व बेल लगी देखने पर तत्काल सीढ़ी मंगाकर स्वयं ही झाडियों और बेल को हटाया। उन्होंने सुरक्षा की दृष्टि से हाथों में ग्लब्स पहनकर और बांस से सफाई की। ऊर्जा मंत्री श्री तोमर ने विद्युत विभाग के अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि इस प्रकार की स्थिति कहीं पर भी दिखाई नहीं देना चाहिए। 

ऊर्जा मंत्री श्री तोमर ने विभाग के प्रमुख सचिव एवं एमडी से भी दूरभाष पर चर्चा की और संधारण के कार्य को सम्पूर्ण प्रदेश में अभियान के रूप में कराने के निर्देश दिए। बरसात के दौरान संधारण न होने की स्थिति में विद्युत आपूर्ति बाधित होने की संभावना को देखते हुए यह कार्य सर्वोच्च प्राथमिकता से कराने के निर्देश भी दिए। उन्होंने विभाग के प्रमुख सचिव से यह भी आग्रह किया कि सम्पूर्ण प्रदेश में अधिकारियों को निर्देशित करें कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में भ्रमण कर विद्युत लाईनों के संधारण का कार्य तेजी के साथ पूर्ण कराएं। 

ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने यह भी कहा कि प्रदेश स्तर पर गठित कंट्रोल रूम को और प्रभावी बनाया जाए ताकि विद्युत आपूर्ति के संबंध में अगर कोई आम उपभोक्ता शिकायत करे तो उसका निराकरण तत्परता से किया जा सके। जिला स्तरीय अधिकारियों को भी उन्होंने निर्देशित किया है कि शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति अनावश्यक रूप से बाधित नहीं होना चाहिए। संधारण के लिये अगर विद्युत आपूर्ति बंद की जा रही है तो उसकी सूचना आम उपभोक्ता को पहले से होना चाहिए। इसके साथ ही अनावश्यक रूप से विद्युत ट्रिपिंग न हो, यह भी सुनिश्चित किया जाए। 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

बहनें लाड़ली हैं तो भाई लाडले क्यों नहीं ?

  मध्यप्रदेश में शुरू हुई लाड़ली बहना योजना और उससे मिलती जुलती महतारी योजनाओं ने भाजपा और झारखण्ड मुक्ति मोर्चा को सत्ता तक पहुंचा दिया ,लेक...