कैडेट्स ने घर पर ही रह कर मनाया अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस

रविकांत दुबे AD News 24

ग्वालियर । 21 जून 2021 को सातवां अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस पर विगत वर्षों में इस दिवस पर 3 एमपी नेवल यूनिट ग्वालियर के कैडेटों द्वारा कमान अधिकारी कैप्टेन संदीप दीवान के निर्देशन में सामुहिक योग का कार्यक्रम आयोजित किया गया।  कोरोना संक्रमण के चलते इस वर्ष आयुष मंत्रालय द्वारा 21 जून, अन्तर्राष्ट्रीय योग  Be With Yoga, Be At Home आनलाइन कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के अन्तर्गत शा. विज्ञान महाविद्यालय के नेवल कैडेट्स ने घर पर ही रह कर योग किया और इस पर अपने एक मिनट के वीडियो, आलेख, पोस्टर, कविताएं, शपथ इत्यादि MyGov app, whatsapp, twitter, instagram, facebook इत्यादि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म द्वारा प्रसारित किया.आयुष मंत्रालय द्वारा कैडेटों के लिए पुरुस्कार की भी घोषणा की गई ।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

10 जनवरी 2025, शुक्रवार का पंचांग

*सूर्योदय :-* 07:16 बजे   *सूर्यास्त :-* 17:40 बजे  *श्री विक्रमसंवत्-2081* शाके-1946  *श्री वीरनिर्वाण संवत्- 2551*  *सूर्य*:- -सूर्य उत्तर...