अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर कलेक्टर ने किया योगाभ्यास

 रविकांत दुबे AD News 24

ग्वालियर | अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर ग्वालियर में विभिन्न स्थानों पर जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों और सामाजिक संस्थाओं के साथ-साथ गणमान्य नागरिकों ने योग किया। कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने अपने निवास स्थान पर भी योग अभ्यास किया।

    कोविड-19 के संक्रमण के कारण इस बार अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर सामूहिक कार्यक्रमों का आयोजन नहीं किया गया। आम लोगों ने अपने घरों पर ही योग अभ्यास कर योग दिवस मनाया। कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह के निवास स्थान पर एडीएम श्री रिंकेश वैश्य, जिला शिक्षा अधिकारी श्री विकास जोशी भी शामिल हुए।

    कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने इस मौके पर संदेश दिया कि योग से काम करने की कुशलता में वृद्धि होती है। कार्य की गुणवत्ता, गतिशीलता बढ़ती है और व्यक्ति के व्यवहार में संवेदनशीलता आती है। इसके साथ ही समस्याओं के समाधान का सामर्थ्य भी बढ़ता है। सभी लोगों को प्रति दिन योगाभ्यास करने की जीवन में आदत डालना चाहिए।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

समृद्धि एवं खुशहाली की नई राह पर अग्रसर मध्यप्रदेश पर केन्द्रित जनसंपर्क विभाग की प्रदेश स्तरीय प्रदर्शनी

  ग्वालियर 7 जनवरी ।समृद्धि एवं खुशहाली की नई राह पर अग्रसर मध्यप्रदेश पर केन्द्रित जनसंपर्क विभाग की प्रदेश स्तरीय प्रदर्शनी मेला सैलानियों...