ग्वालियर-चंबल संभाग में वृहद वृक्षारोपण का अभियान चलेगा

एक ही दिन में 4 लाख पौधे रोपने का कार्य होगा 
कलेक्टर कॉन्फ्रेंस में संभागीय आयुक्त सक्सेना ने दिए दिशा-निर्देश 
कलेक्टर्स राजस्व प्रकरणों के निराकरण में तेजी लाएं : कोविड की सेम्पलिंग का कार्य लक्ष्य अनुरूप हो 

रविकांत दुबे AD News 24

ग्वालियर ।  ग्वालियर-चंबल संभाग के सभी जिलों में एक ही दिन में वृहद वृक्षारोपण का अभियान चलाकर 4 लाख से अधिक पौधों का रोपण किया जाएगा। इसके लिए सभी जिले अपने-अपने जिले में वृहद वृक्षारोपण की तैयारी करें। संभागीय आयुक्त श्री आशीष सक्सेना ने बुधवार को ग्वालियर-चंबल संभाग के कलेक्टरों की बैठक में यह बात कही। 

मोतीमहल के मानसभागार में आयोजित दोनों संभाग की कलेक्टर कॉन्फ्रेंस में राजस्व प्रकरणों की समीक्षा, कोविड-19 के संक्रमण के संबंध में समीक्षा के साथ-साथ वृहद वृक्षारोपण अभियान के संबंध में भी विस्तृत चर्चा कर दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। बैठक में ग्वालियर-चंबल संभाग के सभी जिलों के कलेक्टर एवं विभागीय अधिकारी उपस्थित थे। 

संभाग आयुक्त श्री आशीष सक्सेना ने वृहद वृक्षारोपण के लिये अभियान चलाने की बात कही। उन्होंने कहा कि कोविड-19 के दौरान हमें ऑक्सीजन की जिस प्रकार की कमी महसूस हुई है उसको देखते हुए वातावरण में पर्याप्त ऑक्सीजन देने वाले वृक्षों को रोपने का अभियान चलाना आज के समय की सबसे बड़ी आवश्यकता है। ग्वालियर-चंबल संभाग के सभी जिलों में अगस्त माह के किसी एक दिन को निर्धारित कर वृहद वृक्षारोपण का कार्य किया जाए। इसके लिये सभी जिलों के कलेक्टर अपने – अपने जिलों में वृक्षारोपण की सभी तैयारियां समय रहते पूर्ण करें। 

संभाग आयुक्त श्री सक्सेना ने कहा कि वृक्षारोपण का अभियान केवल सरकारी अभियान न होकर आम जन को जोड़कर चलने वाला अभियान बनाया जाए। जिले के हर व्यक्ति की उसमें भागीदारी सुनिश्चित की जाए। वृक्षारोपण में इस बात का विशेष ध्यान दिया जाए कि अधिक से अधिक पौधे 6 फीट हाईट के रोपे जाएं। वृक्षों की देखभाल की जवाबदारी भी जिम्मेदार नागरिकों को सौंपी जाए। वृक्षारोपण के कार्य में जन सहभागिता हो इसके भी प्रयास किए जाएं। एक दिन निर्धारित कर ग्वालियर-चंबल संभाग के सभी जिलों में वृहद वृक्षारोपण का कार्य किया जाए। उन्होंने सभी जिला कलेक्टरों से कहा है कि वे अपने-अपने जिलों में लक्ष्य अनुरूप वृक्षारोपण की कार्ययोजना तैयार कर उसकी तैयारियां करें। ग्वालियर जिले में एक लाख पौधरोपण का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। अन्य जिलों में भी लक्ष्य निर्धारित कर वृहद वृक्षारोपण का अभियान चलाया जायेगा। 

राजस्व प्रकरणों का तेजी से हो निराकरण 

संभाग आयुक्त श्री सक्सेना ने बैठक में राजस्व प्रकरणों की भी विस्तार से समीक्षा की। समीक्षा के दौरान कहा कि कोविड-19 के कारण सभी जिलों में राजस्व प्रकरणों के निराकरण में अपेक्षा अनुरूप प्रगति नहीं हुई है। सभी कलेक्टर अपने-अपने जिलों में राजस्व प्रकरणों के निराकरण के लिये विशेष अभियान चलाएं। पाँच साल से अधिक राजस्व का कोई भी लम्बित प्रकरण किसी भी जिले में लंबित न बचे इसके लिये एक सप्ताह में विशेष प्रयास कर प्रकरणों का निराकरण करें। 

संभाग आयुक्त श्री सक्सेना ने कलेक्टरों से यह भी अपेक्षा की है कि अपने-अपने जिले में अभियान चलाकर 6 माह से अधिक के लंबित सभी प्रकरणों का निराकरण एक माह में करना सुनिश्चित करें। उन्होंने राजस्व प्रकरणों की समीक्षा के साथ-साथ यह भी निर्देशित किया है कि सभी कलेक्टर अपने-अपने जिले में ई-ऑफिस की दिशा में भी सार्थक प्रयास करें। फाईलों का संचालन कम से कम कर ई-ऑफिस के माध्यम से ही अधिक से अधिक कार्य हो यह सुनिश्चित किया जाए। 

संभाग आयुक्त ने यह भी निर्देशित किया है कि आरसीएमएस के तहत ऐसे राजस्व प्रकरण जो न्यायालय में संचालित हैं उनको भी ऑनलाइन दर्ज करने की प्रक्रिया प्रारंभ की जाए। कलेक्टर अपने-अपने जिलों में अभिभाषकों की बैठक लेकर भी प्रक्रिया के संबंध में जानकारी दें। इसके लिये विभागीय स्तर पर प्रशिक्षण भी जिला स्तर पर आयोजित किए जाएं। बैठक में यह भी निर्देशित किया गया कि केन्द्र सरकार की विभिन्न योजनायें जिनमें प्रधानमंत्री आवास, खाद्यान्न का वितरण एवं अन्य योजनाओं की भी समीक्षा कलेक्टर नियमित करें। योजनाओं के क्रियान्वयन में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए। लक्ष्य अनुरूप योजनाओं का क्रियान्वयन हो। 

कोविड-19 के संक्रमण की रोकथाम के लिए अधिक से अधिक सेम्पलिंग कराई जाए 

संभागीय आयुक्त श्री आशीष सक्सेना ने बैठक में कोविड-19 के संबंध में भी विस्तार से चर्चा की। उन्होंने निर्देशित किया है कि ग्वालियर-चंबल संभाग के सभी जिलों में लक्ष्य अनुरूप सेम्पलिंग का कार्य किया जाए। टीकाकरण के साथ-साथ किल कोरोना अभियान भी निरंतर जारी रखा जाए। 

संभागीय आयुक्त श्री सक्सेना ने यह भी निर्देशित किया कि संक्रमण की रोकथाम के लिए आम जन कोविड नियमों का पालन करें इस पर भी विशेष ध्यान दिया जाए। सभी जिलो में जिला स्तरीय, ब्लॉक स्तरीय, पंचायत स्तरीय तथा शहरी क्षेत्र में वार्ड स्तरीय क्राइसेस मैनेजमेंट की बैठकें भी नियमित आयोजित हों। कोविड गाइडलाइन का पालन अच्छे से करने वाले व्यवसाइयों, संस्थाओं, रहवासी संघों एवं अन्य लोगों को सम्मानित करने का कार्य भी जिला स्तर पर आयोजित होना चाहिए। 

आईजी चंबल श्री शर्मा एवं उपायुक्त श्री भारती को विदाई 

कलेक्टर कॉन्फ्रेंस के अंत में चंबल संभाग के आईजी श्री मनोज शर्मा एवं संभागीय उपायुक्त राजस्व श्री आर पी भारती को सेवानिवृत्त होने पर भावभीनी विदाई दी गई। विदाई के अवसर पर संभागीय आयुक्त श्री आशीष सक्सेना एवं आईजी ग्वालियर श्री अविनाश शर्मा ने दोनों अधिकारियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। 

इस मौके पर डीआईजी ग्वालियर रेंज श्री राजेश हिंगणकर, डीआईजी चंबल रेंज श्री सचिन अतुलकर सहित ग्वालियर-चंबल संभाग के सभी जिलों के कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक उपस्थित थे


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

24 अक्टूबर 2024, गुरुवार का पंचांग

*सूर्योदय :-* 06:28 बजे   *सूर्यास्त :-* 17:41 बजे  *विक्रम संवत-2081* शाके-1946  *वी.नि.संवत- 2550*  *सूर्य -* सूर्यदक्षिणायन, उत्तर  गोल  ...