संभाग आयुक्त ने नर्सिंग एसोसिएशन के पदाधिकारियों से की चर्चा

रविकांत दुबे AD News 24

ग्वालियर । ग्वालियर संभाग के आयुक्त श्री आशीष सक्सेना ने मंगलवार को नर्सिंग एसोसिएशन के पदाधिकारियों से मोतीमहल के मानसभागार में चर्चा की। नर्सिंग एसोसिएशन द्वारा अपनी मांगों को लेकर की जा रही हड़ताल के संबंध में विस्तार से चर्चा की गई। संभागीय आयुक्त श्री आशीष सक्सेना ने कहा कि नर्सिंग एसोसिएशन की जो भी माँगे हैं वह राज्य स्तरीय हैं, जिनका निर्णय राज्य शासन स्तर से लिया जा सकेगा। ग्वालियर जिले में हड़ताल की वजह से आम जनों को किसी भी प्रकार की समस्या नहीं होना चाहिए। 

संभाग आयुक्त श्री आशीष सक्सेना से चर्चा के दौरान डीन मेडीकल कॉलेज डॉ. समीर गुप्ता के साथ ही नर्सिंग एसोसिएशन की प्रदेश अध्यक्ष सुश्री रेखा परमार, प्रदेश उपाध्यक्ष सुश्री दुर्गा नांदेकर, प्रदेश सोशल मीडिया प्रभारी श्री मोहित शर्मा, जिला कार्यकारी सदस्य सुश्री संध्या घुआड़े तथा संयुक्त सचिव सुश्री शाहीन रिजवान कादरी उपस्थित थीं। 

संभागीय आयुक्त श्री आशीष सक्सेना ने चर्चा के दौरान नर्सिंग एसोसिएशन के पदाधिकारियों को आश्वस्त किया कि उनकी मांगों के संबंध में शासन स्तर पर पूर्व से ही अवगत करा दिया गया है। बैठक के पश्चात भी शासन स्तर पर आपकी भावनाओं से अवगत करा दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि ग्वालियर में एसोसिएशन की हड़ताल के कारण आम जनों को स्वास्थ्य सुविधाओं के लाभ लेने में किसी प्रकार की परेशानी नहीं होना चाहिए। 

नर्सिंग एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने चर्चा के दौरान आश्वस्त किया कि प्रदेश स्तरीय मांगों को लेकर किए जा रहे प्रदर्शन के कारण आम जनों को किसी भी प्रकार की स्वास्थ्य संबंधी असुविधा न हो, इसका ध्यान रखा जाएगा। हड़ताल के दौरान भी कुछ लोगों को स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराने हेतु छोड़ा जायेगा। जिला स्तर पर किसी भी प्रकार की समस्या नहीं है सभी मांगे शासन स्तर की है। जिस पर त्वरित कार्रवाई अपेक्षित है। 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

भारतीय ज्योतिषियों की बलिहारी

  मेरा ज्योतिष में किंचित क्या रत्ती भर विश्वास नहीं है ,लेकिन मेरे विश्वास करने और न करने से क्या फर्क पड़ता है। देश की बहुसंख्यक जनता का वि...