"खुशियों की दांस्ता" शिक्षिका श्रीमती देववती राजपूत कोरोना के टीका हेतु लोगों को कर रही है प्रेरित

 

दतिया | कोरोना संक्रमण के बचाव हेतु टीका लगवाने के लिए जिले में अभियान संचालित है जिसमें स्वास्थ्य कर्मियों के साथ शिक्षक-शिक्षकायें भी कोरोना का टीका लगवाने हेतु लोगों को प्रेरित करने में सहयोग दे रही है।

    जिले की भाण्ड़ेर जनपद पंचायत की ग्राम बड़ेरा सोपान की शिक्षिका श्रीमती देववती राजपूत पत्नि महेन्द्र राजपूत निःशक्त है। स्वयं ने कोरोना का टीका लगवाकर लोगों को भी कोरोना का टीका लगवाने हेतु प्रेरित कर रही है। वह स्थानीय बोली में लोगों से कहती है कि कोरोना से बचना है तो टीका लगवाना होगा। इसके लिए सरकार ने मुफ्त में कोरोना का टीका लगवाने की व्यवस्था की है।

    शिक्षिका श्रीमती देववती राजपूत ने भी कोरोना का टीका लगवा लिया है। वह ग्रामीण क्षेत्रों में विशेषकर महिलाओं को बता रही है कि कोरोना का टीका लगवाने से नुकसान नहीं है। बल्कि टीका लगवाने के बाद कोरोना से लड़ने की शरीर में शक्ति पैदा होती है। इसलिए सरकार ने मुफ्त में कोरोना टीका लगवाने हेतु टीकाकरण केन्द्रों पर व्यवस्था की है। उन्होंने लोगों को बताया कि कोरोना के टीके संबंध में किसी प्रकार की भ्रांति फेलाने या गलत जानकारी देने वालों की बात पर ध्यान न दें। उन्होंने बताया कि टीका लगवाने से शरीर में किसी प्रकार के दुस्प्रभाव भी नहीं होेते है। अतः 18 वर्ष से ऊपर के सभी व्यक्तियों को निःशुल्क टीके का लाभ लेकर कोरोना से बचाना है।

 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

24 अक्टूबर 2024, गुरुवार का पंचांग

*सूर्योदय :-* 06:28 बजे   *सूर्यास्त :-* 17:41 बजे  *विक्रम संवत-2081* शाके-1946  *वी.नि.संवत- 2550*  *सूर्य -* सूर्यदक्षिणायन, उत्तर  गोल  ...