राजघाट बांध की पाइप लाइन में मेंटेनेंस कार्य के होने से मंगलवार को शहर में पानी की सप्लाई नहीं होगी

 सागर  यशवंत सिंह चौधरी की रिपोर्ट

सागर । सागर जिले में राजघाट बांध मैं पर्याप्त पानी हो चुका सागर की प्यास बुझाने वाले राजघाट बांध की पाइप लाइन में मेंटेनेंस कार्य और टंकियों की सफाई के लिए नगर निगम ने 1 दिन के लिए शहर में सप्लाई पानी की बंद रखी है । मंगलवार के दिन पानी की सप्लाई सागर नगर में नहीं होगी टंकियों की सफाई और सुधार कार्य आदि होना है ।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

जतारा पुलिस की अवैध शराब के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही

  टीकमगढ़ जिला ब्यूरो प्रमोद अहिरवार  19 पेटी अवैध शराब 170 लीटर  कीमती ₹90,170/- फोर व्हीलर वाहन सहित की जप्त टीकमगढ़:- पुलिस अधीक्षक मनोहर...