कार्यकर्ता जन जागरण अभियान चलाकर टीकाकरण अभियान को सफल बनाएं-सांसद विवेक नारायण शेजवलकर

 

बैठक में प्रत्येक कार्यक्रम को प्रभावी रूप से सफल बनाने के प्रभारी बनाए’

रविकांत दुबे AD News 24

ग्वालियर। कोरोना काल का ध्यान में रखते हुए कोविड गाइड लाइन का पालन करते हुए, कार्यक्रमों को सफल बनाने के लिए कार्य करें, कोरोना से बचाव के लिए टीकाकरण अभियान को प्रभावी रूप से सफल बनाने के लिए पार्टी कार्यकर्ता जन जागरण अभियान चलाकर टीकाकरण अभियान को सफल बनाएं। यह बात आज ग्वालियर सांसद  विवेक नारायण शेजवलकर  ने होटल अतिथि इन में अपेक्षित श्रेणी के कार्यकर्ताओं की बैठक में कही। इस अवसर पर पूर्व मंत्री श्रीमती माया सिंह, कैबिनेट मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर, प्रदेश मंत्री मदन कुशवाह, पूर्व विधायक मुन्ना लाल गोयल, शरद गौतम मंचासीन थे।

भाजपा जिला अध्यक्ष  कमल माखीजानी ने 21 जून से शुरू होने वाले इन कार्यक्रमों की विस्तृत रूपरेखा प्रस्तुत की, जिनमें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस, डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी का बलिदान दिवस, आपातकाल की बरसी, प्रत्येक बूथ वेक्सीनेशन युक्त, प्रत्येक बूथ पर पौधरोपण, स्वच्छता अभियान जैसे कार्यक्रम शामिल हैं।   

इस तरह होगे कार्यक्रम

21 जूनः अंतरराश्ट्रीय योग दिवस

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर 21 जून को प्रत्येक मंडल में दो स्थानों में कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इन कार्यक्रमों में पार्टी कार्यकर्ताओं के अलावा प्रबुद्धजन तथा राजनीतिक लोग भी कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए भाग लेंगे। इस कार्यक्रम का जिला प्रभारी  श्यमानंद शुक्ला को और मंडल प्रभारी जवाहर प्रजापति, जगत कौरव, मनीष तोमर, सोमेश महंत, विनोद अस्टैया, सत्येंद्र गुप्ता, पवन गणफुले, मनीष दीक्षित, नूतन श्रीवास्तव को बनाया गया है।

23 जूनः डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी का बलिदान दिवस

डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस पर 23 जून को पार्टी के झंडे-बैनर लगाकर प्रत्येक बूथ पर श्रद्धांजल अर्पित की जाएगी। विचार गोष्ठियां एवं संवाद कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, जिनमें डॉ. मुखर्जी के विचारों, व्यक्तित्व एवं उनके योगदान पर संबोधन होंगे। पौधरोपण के कार्यक्रम शुरू होंगे, जो 06 जुलाई तक चलेंगे। इस दौरान प्रत्येक बूथ पर 11 पौधे लगाए जाएंगे। 23 जून से ही ‘स्वच्छ भारत-स्वस्थ भारत’ की थीम पर स्वच्छता अभियान शुरू किए जाएंगे। इस कार्यक्रम के जिला प्रभारी श्री अशोक जादौन सहप्रभारी मुरारी मित्तल और मंडल प्रभारी विनोद शर्मा, राकेश खुरासिया, धर्मेंद्र राणा, आर के गुप्ता, गिर्राज कंसाना, धर्मेंद्र कुशवाह, रमाकांत महते, मनोज तोमर,राजू सेंगर को बनाया गया है।

25 जूनः आपातकाल की बरसी

आपातकाल की बरसी पर 25 जून को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से प्रबुद्जनों, विशिष्टजनों की बैठकें, सम्मेलन आयोजित किए जाएंगे। लोकतंत्र सेनानियों का सम्मान किया जाएगा तथा उनके संस्मरणों को फेसबुक पर लाइव किया जाएगा। इस कार्यक्रम के जिला प्रभारी  मोहन विटवेकर को बनाया गया है।

27 जूनः प्रधानमंत्री जी का ‘मन की बात’ कार्यक्रम

प्रधानमंत्री जी के मन की बात कार्यक्रम में दी जाने वाली जानकारी का लाभ प्रत्येक व्यक्ति तक पहुंचे, इसके लिए सभी बूथों तक स्थायी रचना बनाई जाएगी। कार्यक्रम सुनते हुए विशिष्ट लोगों, संपूर्ण परिवारों की फोटो शेयर करें। कार्यक्रम के प्रभारी दारा सिंह सेंगर को बनाया है। सेवा ही संगठन और टीकाकरण अभियान का प्रभारी डॉ राकेश रायजायदा को बनाया गया है 21 जून से यह अभियान प्रारंभ होगा जिसमें वैक्सीनेशन अभियान प्रतेक बूथ को वैक्सिन युक्त करना जो टीका लगवाने स्पोट तक नहीं जा सकते उन्हें वाहन की व्यवस्था कराना,  प्रचार प्रसार के लिए हॉर्डिंग लगवाना, धर्मगुरु एवं प्रमुखजनों का वीडियो बनाकर वैक्सीनेशन की अपील करता हुआ वीडियो वायरल करना, नर्सिंग स्टाफ और डॉ का सम्मान करना। कार्यक्रम के मंडल प्रभारी शरद गौतम, रामेशवर भदौरिया, दीपक शर्मा, रामप्रकाश परमार, सतीश बोहरे, महेश उमरैया, कनवर मंगलानी, हरी सिंह तोमर, महेश जयसवाल को बनाया गया है

24 जून को प्रदेश कार्यसमिति अयोजित होगी जिसका जिला प्रभारी पारस जैन को बनाया गया है। उनके सहयोगी के रुप में शैलेंद्र सिकरवार, सोमेश महंत, अजय द्विवेदी, निशिकांत मोघे, चंद्रप्रकाश खंडेलावाल, महेश खत्री को बनाया गया है। ई प्रशिक्षण विवेक जोशी और हरिश मेवाफरोश देंगे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

23 अक्टूबर 2024, बुधवार का पंचांग

*सूर्योदय :-* 06:28 बजे   *सूर्यास्त :-* 17:42 बजे  *विक्रम संवत-2081* शाके-1946  *वी.नि.संवत- 2550*  *सूर्य -* सूर्यदक्षिणायन, उत्तर  गोल  ...