सरकार बिना भेदभाव के हर बस्ती का विकास कर रही है – भारत सिंह कुशवाह

राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार कुशवाह एवं सांसद शेजवलकर ने वार्ड-66 की विभिन्न बस्तियों में किया ,विकास कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण 

रविकांत दुबे AD News 24

ग्वालियर ।  मूलभूत सुविधाएं प्राप्त करना हरेक नागरिक का हक है। प्रदेश सरकार इसी सोच के साथ और बिना किसी भेदभाव के हर बस्ती में मूलभूत सुविधाओं का विस्तार कर रही है। यह बात उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री भारत सिंह कुशवाह ने ग्वालियर शहर के वार्ड-66 के अंतर्गत सालूपुरा कॉलोनी और सिकरौदी में विकास कार्यों के भूमिपूजन व लोकार्पण कार्यक्रम में कही। कार्यक्रम की अध्यक्षता सांसद श्री विवेक नारायण शेजवलकर ने की। 

राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार श्री कुशवाह एवं सांसद श्री शेजवलकर ने वार्ड-66 के अंतर्गत लैण्डफिल साइट से अनुसूचित जाति बहुल बस्ती सालूपुरा कॉलोनी तक लगभग 68 लाख 61 हजार रूपए की लागत से बनने जा रही डाम्बरीकृत सड़क की आधारशिला रखी। यह सड़क मुख्यमंत्री अधोसंरचना मद से बनने जा रही है। इसके बाद उन्होंने वार्ड-66 के अंतर्गत ही लगभग 44 लाख 27 हजार रूपए की लागत से बड़ोरी रोड़ से सिकरौदी तक नाला व पुलिया सहित बनाई गई सीसी रोड़ का लोकार्पण किया। 

शनिवार को आयोजित हुए इन विकास कार्यों के भूमिपूजन एवं लोकार्पण कार्यक्रम में राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार श्री कुशवाह ने कहा कि कोरोना संकट के बाबजूद सरकार ने विकास का पहिया थमने नहीं दिया है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि सालूपुरा बस्ती की बिजली संबंधी समस्या के समाधान के लिए जल्द ही नया ट्रांसफार्मर स्थापित किया जाएगा। साथ ही यहां सामुदायिक भवन सहित अन्य निर्माण कार्य भी कराए जायेंगे। 

सांसद श्री विवेक नारायण शेजवलकर ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की पहल पर शुरू हुए जल जीवन मिशन के तहत घर-घर नल से पानी पहुँचाने का काम किया जा रहा है। इस योजना के तहत सालूपुरा, बड़ोरी व सिकरौदी सहित वार्ड-66 की सभी बस्तियों में भी पेयजल व्यवस्था की जाएगी। उन्होंने कहा केन्द्र व राज्य सरकार पूरी जिम्मेदारी के साथ पिछड़ी बस्तियों में विकास को अंजाम दे रही हैं। 

कार्यक्रम में  प्रेम सिंह राजपूत, केशव सिंह गुर्जर व चेतराम बाबा सहित अन्य स्थानीय जनप्रतिनिधिगण मौजूद थे। 

कोरोना को हराने के लिए सभी लोग लगवाएं वैक्सीन 

राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार श्री भारत सिंह कुशवाह एवं सांसद श्री विवेक नारायण शेजवलकर ने इस अवसर पर संयुक्त रूप से आह्वान किया कि कोरोना को हराने के लिए सभी का टीकाकरण जरूरी है। इसलिए सभी लोग अनिवार्यत: वैक्सीन लगवाएं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने 18 वर्ष से अधिक आयु के युवाओं को भी नि:शुल्क वैक्सीन लगवाने का निर्णय लिया है। मध्यप्रदेश में प्रधानमंत्री की मंशा के अनुरूप मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की पहल पर विश्व योग दिवस 21 जून को कोरोना टीकाकरण महाअभियान चलाया जाएगा। आप सब लोग भी इसमें सहभागी बनें और सभी को टीका लगवाने के लिए प्रेरित करें। 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

बहनें लाड़ली हैं तो भाई लाडले क्यों नहीं ?

मध्यप्रदेश में शुरू हुई लाड़ली बहना योजना और उससे मिलती जुलती महतारी योजनाओं ने भाजपा और झारखण्ड मुक्ति मोर्चा को सत्ता तक पहुंचा दिया ,लेकिन...