मंगलवार, 8 जून 2021

खुशखबर:प्रदेश सरकार ने दी बहुप्रतीक्षित हस्तिनापुर-टिकटौली , सिंचाई परियोजना को मंजूरी

 3170 हैक्टेयर में होगी सिंचाई , राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार कुशवाह ने मुख्यमंत्री चौहान के प्रति जताया आभार

रविकांत दुबे AD News 24

 ग्वालियर | ग्वालियर जिले की मुरार तहसील के 30 गाँव के किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी है। प्रदेश सरकार ने हस्तिनापुर के समीप 51 करोड़ 55 लाख रूपए की लागत से टिकटौली डिस्ट्रीब्यूटरी लघु सिंचाई परियोजना को मंजूरी दे दी है। इस डिस्ट्रीब्यूटरी नहर के निर्माण से हस्तिनापुर क्षेत्र के 30 गाँवों के किसान लाभान्वित होंगे। इससे लगभग 3 हजार 170 हैक्टेयर जमीन सिंचित होगी।

प्रदेश के उद्यानिकी व खाद्य प्रसंस्करण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) एवं क्षेत्रीय विधायक श्री भारत सिंह कुशवाह की विशेष पहल पर यह लघु सिंचाई परियोजना मंजूर हुई है। श्री कुशवाह ने इसके लिए मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के प्रति आभार व्यक्त किया है।

    राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार भारत सिंह कुशवाह ने बताया कि हरसी उच्च स्तरीय नहर प्रणाली के माध्यम से टिकटौली डिस्ट्रीब्यूटरी लघु सिंचाई परियोजना संचालित होगी। नहर निर्माण के लिए निविदा आमंत्रण की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। उन्होंने बताया कि हस्तिनापुर व टिकटौली सहित इस क्षेत्र के 30 गाँव के किसान लम्बे अर्से से इस नहर निर्माण की मांग करते आ रहे थे। प्रदेश सरकार ने मुरार तहसील के इन किसानों की बहुप्रतीक्षित समस्या का समाधान कर दिया है। इस नहर के निर्माण से फसल उत्पादन बढ़ेगा और 30 गाँव के किसान खुशहाल होंगे।

इन गाँवों के किसानों को मिलेगी सिंचाई की सुविधा

    हस्तिनापुर, टिकटौली, रिपुआपुरा, फुसावली, तोर, मुख्तयारपुरा, फुले का पुरा, सुमावली, बेहट, आरौरा, चक गुन्धारा, बेनीपुरा, लोहारपुरा, गूंजना, इकौना, गड़रौली, दंगियापुरा, रनगवां, घुसगवां, मढ़ा व चक दंगियापुरा सहित अन्य समीपवर्ती गाँवों की 3170 हैक्टेयर जमीन सिंचित होगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

कैट व पुलिस के बीच सौहार्दपूर्ण क्रिकेट मैच 11 मई को

  ग्वालियर। कॉन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया टेडर्स (कैट) यूथविंग के प्रदेश प्रभारी आकाश जैन ने बताया कि कैट और पुलिस के मध्य सौहार्दपूर्ण क्रिकेट म...