रविकांत दुबे AD News 24
ग्वालियर । मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान ने योग दिवस के अवसर पर दतिया जिले के ग्राम परासरी में सीधे ग्रामीणों के घर पहुंचकर पीले चावल प्रदाय कर टीकाकरण हेतु उन्हें प्रेरित किया। मुख्यमत्री ने गांव के श्री रामभूरे प्रजापति, श्री धनीराम प्रजापति और श्री रामसेवक वंशकार के घर पहुंचकर उन्हें पीले चावल देकर टीकाकरण हेतु प्रेरित कर कहा कि वे स्वयं तथा अपने परिजनों को कोरोना से बचाव हेतु टीका अवश्य लगवायें। साथ ही अन्य लोगों को भी प्रेरक के रूप में कोरोना का टीका लगवाने हेतु प्रेरित करें।
मुख्यमंत्री की उपस्थिति में लगे टीके
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान ने महाटीकाकरण अभियान का शुभारंभ करते हुए कार्यक्रम में प्रतीक स्वरूप गांव के श्री सुरेन्द्रनाथ 72 वर्ष, रानी प्रजापति 22 वर्ष, मोहित प्रजापति 20 वर्ष, बाली कमरिया 41 वर्ष और प्रहलाद सिंह कमरिया 29 ने प्रथम डोज के रूप में टीका लगवाया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें