बुधवार, 9 जून 2021

पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ की तबीयत बिगड़ी: गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती

भोपाल। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ (74) को तबीयत बिगड़ने पर बुधवार को गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल ले जाया गया है। भर्ती कर लिया गया है। कांग्रेस नेता कमलनाथ को सीने में दर्द होने की शिकायत थी। सूत्रों ने बताया सर्दी जुकाम और बुखार की शिकायत भी है। वे वरिष्ठ डॉक्टर्स की निगरानी में हैं। कोविड टेस्ट भी कराया जा सकता है।इधर, तबीयत बिगड़ने की सूचना के बाद कमलनाथ के बेटे और सांसद नकुल नाथ शाम को दिल्ली के लिए रवाना हो रहे हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

ग्वालियर रेलवे स्टेशन का नाम डॉक्टर भीमराव अंबेडकर रखने को लेकर संयुक्त मोर्चा की बैठक में महत्वपूर्ण निर्णय लिए

  ग्वालियर 20 अप्रैल  । ग्वालियर रेलवे स्टेशन का नाम डॉ भीमराव अंबेडकर के नाम करने तथा मध्य प्रदेश हाई कोर्ट ग्वालियर में संविधान निर्माता स...