टीकाकरण के महाअभियान में सभी अधिकारी-कर्मचारी पूरी निष्ठा के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करें

सर्वाधिक टीकाकरण करने वाले 10 दलों को नगद राशि देकर किया जाएगा सम्मानित 
लापरवाही बरतने वालों के विरूद्ध होगी एफआईआर  
टीकाकरण दलों को दिया गया प्रशिक्षण 

 रविकांत दुबे AD News 24

ग्वालियर । कोविड-19 के संक्रमण को पूरी तरह से समाप्त करने के लिए देश भर में 21 जून से टीकाकरण का महाअभियान प्रारंभ किया जा रहा है। अभियान के तहत 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के सभी लोगों का टीकाकरण किया जाएगा। अभियान के तहत ग्वालियर जिले में भी अधिक से अधिक टीकाकरण करने हेतु सभी तैयारियां कर ली गई हैं। कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने टीकाकरण दलों से कहा है कि टीकाकरण के इस पुनीत कार्य में सभी लोग अपना सर्वोच्च योगदान दें। 

कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने शनिवार को जीवाजी विश्वविद्यालय के अटल बिहारी वाजपेयी कन्वेंशन सेंटर में आयोजित टीकाकरण दल के प्रशिक्षण शिविर में यह बात कही। इस मौके पर सीईओ जिला पंचायत श्री किशोर कान्याल, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मनीष शर्मा सहित स्वास्थ्य विभाग से जुड़े अधिकारी एवं टीकाकरण दल के सदस्य उपस्थित थे। 

कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने प्रशिक्षण में कहा कि टीकाकरण महाअभियान वर्तमान समय का सबसे महत्वपूर्ण अभियान है। यह अभियान लोगों के जीवन से जुड़ा हुआ अभियान है। हम सबको अपना सर्वश्रेष्ठ योगदान इस महाअभियान को सफल बनाने के लिए देना है। टीकाकरण कार्य के लिए दलों में तैनात सभी सदस्य पूरी निष्ठा के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करें। उन्होंने कहा है कि 21 जून को सभी अधिकारियों और कर्मचारियों के अवकाश को प्रतिबंधित कर दिया गया है। कोई भी अधिकारी-कर्मचारी बिना कलेक्टर की अनुमति के अवकाश पर नहीं रहेगा। 

कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने ट्रेनिंग में बताया कि सभी टीकाकरण दल 20 जून को शाम 4 बजे जीवाजी विश्वविद्यालय के अटल बिजारी वाजपेयी कन्वेंशन सेंटर पर एकत्र होंगे। यहां से बसों के माध्यम से अपने-अपने टीकाकरण केन्द्र पर पहुँचेंगे। सेक्टर अधिकारी के नेतृत्व में सभी टीकाकरण दल 20 जून की शाम को ही अपने-अपने केन्द्र पर उपस्थिति दर्ज करायेंगे। शहरी क्षेत्र के दल भी 20 जून को अपने निर्धारित केन्द्र पर पहुँचकर टीकाकरण की व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे और रात्रि में अपने निवास जा सकेंगे। 21 जून को शहरी क्षेत्र के सभी दल के सदस्यों को प्रात: 6.30 बजे अनिवार्यत: अपने केन्द्र पर उपस्थित होना होगा। 

कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने यह भी स्पष्ट किया है कि टीकाकरण दल का कोई भी सदस्य अगर बिना सक्षम स्वीकृति के अनुपस्थित होता है तो उसके खिलाफ पुलिस में एफआईआर दर्ज कराई जाएगी। ऐसे लापरवाह कर्मचारियों के विरूद्ध सख्त से सख्त कार्रवाई की जायेगी। टीकाकरण दलों में लगी महिलाओं को आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के निवास अथवा अन्य सुरक्षित स्थल पर ठहरने की व्यवस्था के साथ-साथ दल के सभी लोगों के लिए चाय, पानी और भोजन की व्यवस्था की गई है। टीकाकरण का कार्य 21 जून को प्रात: 7 बजे से प्रारंभ होगा। 

कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने यह भी स्पष्ट किया कि टीकाकरण कार्य की मॉनीटरिंग के लिए सेक्टर अधिकारियों की नियुक्ति भी की गई है। प्रत्येक सेक्टर अधिकारी अपने-अपने निर्धारित केन्द्रों पर निरंतर भ्रमण कर टीकाकरण की व्यवस्था सुचारू रूप से संचालित करायेंगे। टीकाकरण दलों को रिजर्व में भी रखा जाएगा। आवश्यकता पड़ने पर तत्काल टीकाकरण केन्द्र पर रिजर्व दल को भी भेजा जा सकेगा। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि टीकाकरण का यह महाअभियान निर्वाचन की तर्ज पर संचालित होगा। 

कलेक्टर श्री सिंह ने यह भी कहा कि टीकाकरण कार्य की निरंतर मॉनीटरिंग हेतु प्रत्येक दो घंटे में सेक्टर अधिकारियों को अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करना होगी। कंट्रोल कमाण्ड सेंटर से टीकाकरण की हर दो घंटे में रिपोर्टिंग की जायेगी। 

श्रेष्ठ कार्य करने वालों को किया जाएगा पुरस्कृत 

कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने प्रशिक्षण में यह भी कहा कि टीकाकरण के महाअभियान में सर्वाधिक टीकाकरण करने वाले दलों को नगद राशि प्रदान कर सम्मानित भी किया जाएगा। जिले के 10 सर्वाधिक टीकाकरण करने वाले दलों को मिलेगा ईनाम । सर्वाधिक टीकाकरण करने वाले प्रथम दल को जिला प्रशासन की ओर से 25 हजार रूपए का नगद पुरस्कार प्रदान किया जायेगा। इसके साथ ही अन्य 9 दलों को भी नगद राशि प्रदान की जायेगी। 

टीकाकरण महाअभियान के प्रचार वाहन को दिखाई हरी झण्डी 

कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने 21 जून से आयोजित कोविड-19 टीकाकरण के महाअभियान के लिए व्यापक प्रचार-प्रसार करने हेतु तैयार किए गए प्रचार वाहन को हरी झण्डी दिखाई। 

कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने कलेक्ट्रेट कार्यालय परिसर से स्वास्थ्य विभाग द्वारा टीकाकरण अभियान के व्यापक प्रचार-प्रसार हेतु तैयार किए गए प्रचार वाहन को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। यह प्रचार वाहन सम्पूर्ण जिले में घूमकर आम जनों को टीकाकरण कराने हेतु प्रेरित करने का कार्य करेगा। 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

अब चांदी ही चांदी ,मगर किसकी ?

  आज कोई पोलटिकल या कम्युनल बात नहीं होगी क्योंकि आज का मुद्दा तेजी से उछल रही चांदी है चांदी को रजत भी कहा जाता है।  रजतपट का नाम तो आपने स...