अजय अहिरवार AD News 24
पलेरा-(हरकनपुरा)जनपद पंचायत पलेरा की सभी ग्राम पंचायतो मे शासन द्वारा कई योजनाये व करोड़ो रूपये दिये जा रहे है।जिससे गरीब ग्रामीणो को गाँव मे ही रोजगार मिले और ग्रामीणो को परदेश मे दर दर की ठोकरे ना खानी पड़े और गाँवो का विकास हो।लेकिन जनपद पलेरा की कई ग्राम पंचायतो मे भ्रष्टचार सबसे ज्यादा देखने को मिल रहा है।ये सब अधिकरीयो की मिली भगत का नतीजा है जिससे लोगो को योजनाओ का लाभ नही मिल पा रहा है।भ्रष्टचार से सम्बंधित मामला जनपद पलेरा के अन्तर्गत ग्राम पंचायत हरकनपुरा मे देखने को मिल रहा है।जहा स्वच्छ भारत मिशन योजना के अन्तर्गत शासन के द्वारा शौचालय बनाने के लिये हित्ग्राहीयो को 12000 हजार की राशि दी गई थी।लेकिन हितग्राही को पता चले बिना ही सरपंच सचिव ने फर्जी तरीके से राशि आहरित कर ली।गाँव के हरनारायण अहिरवार ने बताया की स्वच्छ भारत मिशन के तहत मेरा शौचालय स्वीकृत हुआ था लेकिन मुझे बताये बिना ही सरपंच सचिव ने मेरे शौचालय का पैसा फर्जी तरीके से दूसरे के खाते मे डलवाकर निकाल लिया जब इसकी जानकारी मुझे लगी तो मैने इसकी शिकायत जनपद ceo एम आर मीणा से की इसके बाद ceo सर ने जाँच टीम गठित कर दी और जाँच मे भी राशि का फर्जी तरीके से आहरण होना पाया गया।लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नही हुई है।इतना ही नही इसकी शिकायत sdm जतारा से भी की गई।4-5 माह बीत जाने के बाद भी कोई कार्यवाही नही हुई। तो फिर मैने जतारा कोर्ट मे मामला पेश करवाया है।और कोर्ट से माँग की है की दोषियो के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाये और हित्ग्राही को न्याय दिलाया जाये।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें