मंत्री समूह अपनी कार्य-योजना और अनुशंसाओं पर सोमवार को देंगे प्रस्तुतीकरण, वंदे मातरम गान के साथ आरंभ हुई मंत्रि-परिषद की बैठक, मुख्यमंत्री श्री चौहान ने किया संबोधित
ग्वालियर |मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि कल मंत्रि-परिषद के सदस्यों के साथ हुई चर्चा उपयोगी और सार्थक रही है। प्राथमिकता के सभी विषयों पर मंत्री समूहों का गठन कर दिया गया है। हमें तत्काल कार्य आरंभ करना है। सभी मंत्री समूह इस सप्ताह अपनी बैठक कर लें। बैठक कर आगामी कार्य-योजना और अनुशंसाओं का निर्धारण कर लिया जाए। बैठकों के निष्कर्षों पर आगामी सोमवार को प्रस्तुतीकरण रखा जाएगा। सभी विषयों पर तत्काल कार्य आरंभ किया जाना है। मुख्यमंत्री श्री चौहान मंत्रि-परिषद की बैठक के पूर्व संबोधित कर रहे थे। मंत्रालय में आयोजित मंत्रि-परिषद की बैठक वंदे मातरम के गान के साथ आरंभ हुई। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि कोविड-19 से संबंधित विषयों पर गठित समूहों की भी बैठक हो जाए तथा आगामी कार्य-योजना का निर्धारण कर जल्द प्रस्तुतीकरण सुनिश्चित किया जाये।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें