मिष्ठान दुकानों पर रखी दूषित सामग्री नष्ट की गई

 अजय अहिरवार AD News 24

टीकमगढ़। कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी सुभाष कुमार द्विवेदी के निर्देश पर मंगलवार सुबह एसडीएम के नेतृत्व में टीम ने शहर में भ्रमण कर मिष्ठान दुकानों रेस्टोरेंट्स पर रखी दूषित सामग्री को नष्ट करवाया गया। बाजारों में स्थित मिष्ठान दुकानों रेस्टोरेंट आदि अन्य दुकानों में पूर्व से रखी ऐसी सामग्री जिसका इस्तेमाल किए जाने से संक्रमण फैलने की संभावना हो सकती थी। उसे नष्ट कराया गया। ज्ञात हो कि जनता कर्फ्यू के दौरान करीब डेढ़ माह सभी मिष्ठान दुकानें बंद थी और उनके यहां भारी मात्रा में मिठाइयां होने की जानकारी प्रशासन थी। उसको लेकर आज एसडीएम सौरभ मिश्रा, तहसीलदार आरपी तिवारी, सीएमओ नगरपालिका रीता केलासिया के नेतृत्व में टीम कटरा बाजार लुकमान चौराहा सहित अन्य स्थानों पर दूषित मिठाई को जप्त कर नष्ट किया। अस्पताल चौराहा एवं बस स्टैंड के आसपास के दुकानदारों को कार्रवाई की जानकारी मिलने पर वह भाग निकले।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

25 अक्टूबर 2024, शुक्रवार का पंचांग

*सूर्योदय :-* 06:29 बजे   *सूर्यास्त :-* 17:40 बजे  *विक्रम संवत-2081* शाके-1946  *वी.नि.संवत- 2550*  *सूर्य -* सूर्यदक्षिणायन, उत्तर  गोल  ...