जिला स्तरीय क्राइसेस मैनेजमेंट समिति की बैठक
रविकांत दुबे AD News 24
ग्वालियर । मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश के सभी 52 जिलों की क्राइसेस मेनेजमेंट समितियों के सदस्यों से चर्चा की। उन्होंने क्राइसेस मैनेजमेंट समिति के सभी सदस्यों को कोरोना संक्रमण में सक्रिय रूप से कार्य करने पर बधाई दी। ग्वालियर की जिला क्राइसेस मैनेजमेंट समिति ने आर्थिक गतिविधियों को शुरू करने के संबंध में अपने महत्वपूर्ण सुझाव दिए।
ग्वालियर के एनआईसी कक्ष में आयोजित क्राइसेस मैनेजमेंट समिति की बैठक क्षेत्रीय सांसद श्री विवेक नारायण शेजवलकर की अध्यक्षता में हुई। बैठक में आर्थिक गतिविधियों को प्रारंभ करने के लिये सांसद श्री शेजवलकर ने मुख्यमंत्री को महत्वपूर्ण सुझाव भी दिए। बैठक में भाजपा के जिला अध्यक्ष श्री कमल माखीजानी, पूर्व विधायक श्री रमेश अग्रवाल, श्री मदन कुशवाह, ग्रामीण भाजपा अध्यक्ष श्री कौशल शर्मा, बीएसपी के जिला अध्यक्ष श्री रामवीर, चेम्बर ऑफ कॉमर्स के मानसेवी सचिव श्री प्रवीण अग्रवाल, कैट के अध्यक्ष श्री भूपेन्द्र जैन सहित प्रशासनिक अधिकारियों में संभागीय आयुक्त श्री आशीष सक्सेना, आईजी श्री अविनाश शर्मा, चंबल आईजी, डीआईजी ग्वालियर श्री राजेश हिंगणकर, कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह, पुलिस अधीक्षक श्री अमित सांघी, नगर निगम आयुक्त श्री शिवम वर्मा, एडीएम श्री रिंकेश वैश्य, सीएमएचओ डॉ. मनीष शर्मा सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।
क्षेत्रीय सांसद श्री विवेक नारायण शेजवलकर ने क्राइसेस मैनेजमेंट समिति से चर्चा के उपरांत मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान को जिले की ओर से सुझाव दिए। उन्होंने कहा कि निर्धारित संख्या और टीकाकरण की पाबंदी के साथ मॉल को भी प्रारंभ किया जाना चाहिए। इसके साथ ही कोचिंग सेंटर, जिम और स्वीमिंग पूल को भी निर्धारित संख्या और सभी सावधानियों के साथ कुछ समय के लिये प्रारंभ करने की अनुमति प्रदान की जाना चाहिए। सांसद श्री शेजवलकर ने कोचिंग सेंटरों को भी निर्धारित संख्या के साथ प्रारंभ करने का सुझाव दिया।
क्राइसेस मैनेजमेंट समिति की ओर से शादी समारोह के लिये भी निर्धारित संख्या में अनुमति प्रदान करने का सुझाव दिया गया। सांसद श्री शेजवलकर ने अन्य व्यवसायिक गतिविधियों को निर्धारित समय के लिये ही प्रारंभ करने की बात कही। शाम के समय बाजारों में भीड बढ़ने की संभावनाओं को देखते हुए आर्थिक गतिविधियों के लिये निश्चित समय-सीमा तय किए जाने का भी सुझाव दिया।
कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने बैठक में बताया कि जिला स्तरीय क्राइसेस मैनेजमेंट समिति द्वारा दिए गए महत्वपूर्ण सुझावों का प्रस्ताव तैयार कर शासन को भेजा जायेगा। शासन से स्वीकृति प्राप्त होने पर इसे निर्धारित आदेश जारी कर लागू किया जाएगा।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने सांसद श्री शेजवलकर को दी जन्मदिन की बधाई
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश के सभी जिलों की क्राइसेस मैनेजमेंट समिति की बैठक में ग्वालियर के सांसद श्री विवेक नारायण शेजवलकर को जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं प्रदान की। इस मौके पर क्राइसेस मैनेजमेंट समिति के सभी सदस्यों और संभागीय आयुक्त श्री आशीष सक्सेना, आईजी श्री अविनाश शर्मा, कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह, पुलिस अधीक्षक श्री अमित सांघी, नगर निगम आयुक्त श्री शिवम वर्मा सहित अन्य अधिकारियों ने भी सांसद श्री शेजवलकर को पुष्प-गुच्छ भेंट कर जन्मदिन की शुभकामनाएं प्रदान कीं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें