नावालिक से दुष्कर्म करने वाला इनामी आरोपी पुलिस ने किया गिरफ्तार

 अजय अहिरवार AD News 24 

जतारा । पुलिस अधीक्षक प्रशांत खरे द्वारा नावालिक बच्चियों के अपहरण एवं दुष्कर्म के आरोपियो को अतिशीघ्र गिरफ्तार करने हेतु निर्देशित किया गया था इसी तारतम्य में अति 0 पुलिस अधीक्षक  एम 0 एल 0 चौरसिया एसडीओपी जतारा योगेन्द्र भदौरिया के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी जतारा त्रिवेद्र त्रिवेदी  द्वारा एक टीम गठित की गई जो थाना जतारा में दिनांक 30/8/19 को फरियादी द्वार रिपोर्ट की गई थी कि आरोपी अरूण कुमार साहू निवासी ग्राम सुट्टा थाना गुरसराय उ 0 प्र 0 के द्वारा नावालिक लडकी के साथ गलत काम किया गया जो फरियादी की रिपोर्ट पर थाना जतारा में उक्त आरोपी के विरूद्ध अप 000 245/19 धारा 376,450 ताहि 05 / 6 पाक्सो एक्ट का अपराध पंजीवद्ध किया जाकर विवेचना में लिया गया आरोपी पिछले 02 साल से लगातार फरार चल रहा था जिसकी गिरफ्तारी हेतु  पुलिस अधीक्षक टीकमगढ द्वारा 10,000 रू का इनाम घोषित किया गया था आरोपी अरूण कुमार साहू की गिरफ्तारी के सघन प्रयास जारी थे तथा सायवर सैल टीकमगढ द्वारा आरोपी की जानकारी दिल्ली होना बताया गया जो थाना जतारा से टीम भेजकर आरोपी को दिल्ली से पकडा गया ।उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी श्री त्रिवेद्र त्रिवेदी , उनि अजय प्रताप आर 0 23 बाल किशन , आर 0 393 धीरेंद्र , 392 अंकित सिंह , सायवर सैल प्रभारी उनि मयंक नगाईच , प्रआर 0273 रहमान खान की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

लोहड़ी आज, मकर संक्रांति मनेगी कल

   इस बार पौष पूर्णिमा के दिन मकर संक्रांति की पूर्व संध्या पर 13 जनवरी सोमवार को लोहड़ी पर्व बड़े धूम धाम से मनाया जाएगा।इसी के साथ माघ स्न...