आजादी के अमृत महोत्सव” के उपलक्ष्य में ऑनलाइन क्विज प्रतियोगिता

18 जून तक पृविष्टयाँ मान्य होंगीं और 21 जून को होगी प्रतियोगिता

रविकांत दुबे AD News 24

ग्वालियर |  “आजादी के अमृत महोत्सव” के अवसर पर स्वतंत्रता आंदोलन पर आधारित ऑनलाइन क्विज प्रतियोगिता आयोजित होने जा रही है। पुरातत्व अभिलेखागार एवं संग्रहालय उत्तरी क्षेत्र ग्वालियर द्वारा यह प्रतियोगिता 21 जून को प्रात: 11.30 बजे आयोजित की जायेगी, जिसमें नौवीं से बारहवीं कक्षा तक के विद्यार्थी भाग ले सकेंगे। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले विद्यार्थियों को प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान के आकर्षक पुरस्कार और समस्त प्रतिभागियों को प्रमाण-पत्र दिए जायेंगे।

प्रतियोगिता में शामिल होने के लिये पुरातत्व अभिलेखागार एवं संग्रहालय उत्तरी क्षेत्र ग्वालियर के ईमेल dd.arch.gwl@gmail.com तथा वॉट्सएप नम्बर 8889059205  पर 18 जून 2021 को सायंकाल 5 बजे तक पृविष्टियाँ भेजी जा सकती हैं।

उप संचालक पुरातत्व, अभिलेखागार एवं संग्रहालय उत्तरी क्षेत्र ग्वालियर से प्राप्त जानकारी के अनुसार इस प्रतियोगिता से संबंधित शर्तें एवं विस्तृत जानकारी विभागीय वेबसाइट http://archaeology.mp.gov.in/en-us/ पर उपलब्ध है। अधिक जानकारी के लिये टेलीफोन नम्बर 0751-2350743 व मोबाइल फोन नम्बर 9981202808 पर भी संपर्क किया जा सकता है।

 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

अब चांदी ही चांदी ,मगर किसकी ?

  आज कोई पोलटिकल या कम्युनल बात नहीं होगी क्योंकि आज का मुद्दा तेजी से उछल रही चांदी है चांदी को रजत भी कहा जाता है।  रजतपट का नाम तो आपने स...