एलिवेटेड कोरीडोर में आने वाली बाधाओं को दूर कर कार्य में तेजी लाएँ - ऊर्जा मंत्री तोमर

शहर  विकास कार्यों को लेकर मोतीमहल में हुई बैठक 

 रविकांत दुबे AD News 24

ग्वालियर ।   प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने आज लक्ष्मीबाई प्रतिमा से ट्रिपल आईटीएम तक बनाई जा रही एलिवेटेड रोड का प्रजेंटेशन देखा। उन्होंने एलिवेटेड रोड में बन रहे लूप पॉइंट की जानकारी ली तथा एलिवेटेड कोरीडोर में आने वाली बाधाओं का शीघ्र निराकरण कर, कार्य में तेजी लाने के लिए निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होने कहा कि एलिवेटेड रोड के लूप पॉइंट सिविल अस्पताल हजीरा पर स्वर्ण रेखा नाले को पाटकर पार्किंग स्थल व हाथ ठेला की व्यवस्था की जाये तो हजीरा से किलागेट तक लगने वाले जाम से भी निजात मिलेगी।  

संभागीय आयुक्त कार्यालय मोतीमहल में आयोजित बैठक मे संभागीय आयुक्त श्री आशीष सक्सैना, प्रभारी कलेक्टर व नगर निगम आयुक्त श्री शिवम वर्मा, जिला पंचायत सीईओ श्री किशोर कान्याल, मुख्य अभियंता सेतु निगम श्री संजय खांडे एवं एडिशनल एसपी श्री पंकज पाण्डे तथा नगर निगम व विद्युत विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे। 

शहर से बाहर जाने वाले यातायात को डायवर्ट करने के लिए लक्ष्मीबाई प्रतिमा से ट्रिपल आईटीएम तक लोकनिर्माण विभाग द्वारा 6 किमी का एलिवेटेड रोड 447 करोड़ की लागत से बनाया जायेगा। जिस पर दो जगह हजीरा सिविल अस्पताल व रानीपुरा पर लूप पॉइंट बनाये जा रहे हैं। जहां से शहर के नागरिक एलिवेटेड रोड पर आवागमन के लिए चढ़ व उतर सकेगें।  

ऊर्जा मंत्री श्री तोमर ने कहा कि नगर निगम के सहयोग से सिविल अस्पताल हजीरा पर स्वर्ण रेखा नाले को पाटकर सौंदर्यीकरण करें तथा एक नया चैराहा बनाया जाये। इसके साथ ही रोड पर लगने वाले ठेलों को वहाँ पर शिफ्ट किया जाये। उन्होने कहा कि एलिवेटेड रोड के पिलर बनाते समय सीवर चैम्बरों का विशेष ध्यान रखा जाये, साथ ही विद्युत पोल शिफ्टिंग का कार्य भी समय पर कर लिया जाये।  

उन्होने कहा कि शहर को साफ स्वच्छ रखने के लिए जागरूकता कार्यक्रम चलायें। उन्होने कहा कि शहर में जगह-जगह कचरे के ठिया बने हुए हैं उनको समाप्त कर सौंदर्यीकरण करें। साथ ही प्रतिदिन सुबह-शाम कचरा ठियों से कचरा साफ किया जाये। सडक पर कचरा फेकने वालों पर चालानी कार्यवाही हो। उन्होंने निर्देश दिए कि वार्ड-6 व अन्य क्षेत्रों के पानी की समस्या का स्थाई निराकण किया जाये, टंकियो को पूरा भरकर क्षेत्र में नियमित समय पर पेयजल की सप्लाई की जाये। श्री तोमर ने कहा अमृत योजना के तहत डाली जा रही पानी की लाइनों का मिलान जहां जहां रह गया है, उसको शीघ्र डीएमए मिलान कर चालू कराएं। साथ ही एक नोडल अधिकारी नियुक्त करें, जो प्रतिदिन पेयजल व स्वच्छता से संबंधित समस्याओं का निराकरण करे। 

उन्होने कहा कि ग्वालियर विधानसभा क्षेत्र में भी एक ग्वाला नगर बसाया जाये। इसके लिए जगह चिन्हित कर आवश्यक कार्यवाही करें। निर्माणाधीन ग्वाला नगर है उनके कार्य में तेजी लाकर गौवंश को वहां शिफ्ट करने की कार्यवाही करें। उन्होने कहा कि शहर में स्मार्ट सिटी के द्वारा स्ट्रीट लाइटें लगाई जा रही हैं, परंतु उनका रख-रखाव ठीक से नहीं किया जा रहा है इसके लिए विद्युत विभाग और नगर निगम आपस में समनवय कर एक नोडल अधिकारी की नियुक्ति करें, जो स्ट्रीट लाइटों से संबंधित समस्याओं का निराकरण करें। 

ऊर्जा मंत्री ने कहा कि रामदास घाटी पर सीवर लाइन समस्या का निराकरण बरसात होने से पहले कर सीवर लाइन डालने का कार्य शीघ्र चालू किया जाये। इसके साथ ही हजीरा से चार शहर का नाका तक रोड के कार्य में जो भी रूकावटें आ रही हैं उनकों शीघ्र दूर कर कार्य शुरू कराया जाये। साथ ही डिवाइडरों पर सुंदर व आकर्षक पौधे लगायें, जिससे शहर की सुंदरता बढ़े। बैठक में शहर विकास से संबंधित अन्य बिंदुओं पर भी चर्चा हुई।  


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

एक ही दिन में 5000 से अधिक चिड़ियाघर पहुंचे सैलानी

ग्वालियर 25 दिसम्बर।नगर निगम द्वारा संचालित चिड़ियाघर में 25 दिसंबर को सैलानियों का तांता लगा रहा। एक ही दिन में 5000 से अधिक सैलानी चिड़िया...