बरसात से पूर्व सभी जल संरचनाओं का आवश्यक रूप से निरीक्षण करें, कलेक्टर ने अनुविभागीय अधिकारियों को दिए निर्देश
ग्वालियर | बरसात के मौसम को देखते हुए कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने जिले के सभी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को निर्देशित किया है कि वे अपने-अपने अनुभाग क्षेत्र में कंट्रोल रूम गठित करें। इसके साथ ही बरसात के दौरान किसी भी प्रकार की समस्या के निराकरण के लिये दल गठित करें।
कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने कहा है कि आगामी बरसात के मौसम को देखते हुए सभी अनुविभागीय अधिकारी अपने-अपने क्षेत्र में कंट्रोल रूम गठित करने के साथ-साथ बचाव दल का भी गठन करें। बचाव के दल के पास सभी आवश्यक उपकरण एवं सामग्री रहे, यह भी सुनिश्चित किया जाए। अनुविभागीय अधिकारी अपने-अपने क्षेत्र के नदी-नालों और तालाबों का भी बरसात से पूर्व निरीक्षण करें और कहीं पर भी बरसात के पानी से जल भराव की स्थिति उत्पन्न हो सकती है तो उसके लिए समय रहते आवश्यक व्यवस्थायें भी सुनिश्चित करें।
कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने यह भी निर्देशित किया है कि सभी अनुविभागीय अधिकारी अपने-अपने क्षेत्र में ऐसे स्थान जहां बरसात का पानी एकत्र होता है वहां पर पानी के निकास की व्यवस्था सुनिश्चित करें। ग्रामीण क्षेत्रों में बरसात के पूर्व आवश्यक दवाओं की उपलब्धता भी सुनिश्चित की जाए। उन्होंने यह भी निर्देशित किया है कि ग्रामीण क्षेत्र के तालाबों और जल संरचनाओं का सभी अनुविभागीय अधिकारी निरीक्षण करें। तालाबों के भराव स्थल पर अगर कोई रूकावट है तो उसको हटाने की कार्रवाई भी प्रभावी रूप से की जाए।
कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने यह भी निर्देशित किया है कि बरसात का पानी जिन स्थानों पर बड़ी संख्या में एकत्र होता है वहां पर सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए जाएं। बरसात के दौरान किसी भी स्थान पर कोई दुर्घटना न हो, इसके लिए समय रहते सभी प्रबंधन किए जाएं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें