थाटीपुर पुर्नघनत्वीकरण याेजना पर काम शुरू

रविकांत दुबे AD News 24

 ग्वालियर।  थाटीपुर पुर्नघनत्वीकरण याेजना पर काम शुरू हाे गया है। प्रशासन ने रविवार काे थाटीपुर के बैरकाें काे ताेड़ने की कार्रवाई शुरू कर दी है। प्रशासन इन आवासाें काे पहले ही खाली करा चुका है।

थाटीपुर पुर्नघनत्वीकरण याेजना के तहत पुराने बैरकाें काे ताेड़कर यहां पर कॉम्पलेक्स का निर्माण किया जाना है। इसके लिए यहां पर रहने वाले कर्मचारियाें काे विस्थापित किया गया है। अभी करीब साठ मकान खाली हाे चुके हैं। आज खाली आवासाें काे ताेड़ने के साथ प्रशासन ने प्राेजेक्ट पर काम शुरू कर दिया है। इस दाैरान अपर कलेक्टर आशीष तिवारी, मध्यप्रदेश गृह निर्माण मंडल के उपायुक्त एसके सुमन, तहसीलदार, राजस्व अमला सहित पुलिस भी माैके पर माैजूद थे। अपर कलेक्टर आइएएस आशीष तिवारी के अनुसार मध्यप्रदेश गृह मंडल की प्रस्तावित याेजना में नाेटिस अधिकांश मकानाें काे जारी किए जा चुके हैं। जिन लाेगाें ने मकान खाली कर दिए थे, उन आवासाें काे ताेड़ने की कार्रवाई आज से शुरू की गई है।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

खंगार क्षत्रिय समाज ने बढ़े हर्षोल्लास से मनाई महाराजा खेतसिंह खंगार जू देव की 884 वीं जन्मजयंती

        Aapkedwar news–ajay ahirwar  टीकमगढ़–नगर के गंजी खाना स्थित महाराजा खेतसिंह जू देव की प्रतिमा के समक्ष, खंगार क्षत्रिय समाज के लोगों...