थाटीपुर पुर्नघनत्वीकरण याेजना पर काम शुरू

रविकांत दुबे AD News 24

 ग्वालियर।  थाटीपुर पुर्नघनत्वीकरण याेजना पर काम शुरू हाे गया है। प्रशासन ने रविवार काे थाटीपुर के बैरकाें काे ताेड़ने की कार्रवाई शुरू कर दी है। प्रशासन इन आवासाें काे पहले ही खाली करा चुका है।

थाटीपुर पुर्नघनत्वीकरण याेजना के तहत पुराने बैरकाें काे ताेड़कर यहां पर कॉम्पलेक्स का निर्माण किया जाना है। इसके लिए यहां पर रहने वाले कर्मचारियाें काे विस्थापित किया गया है। अभी करीब साठ मकान खाली हाे चुके हैं। आज खाली आवासाें काे ताेड़ने के साथ प्रशासन ने प्राेजेक्ट पर काम शुरू कर दिया है। इस दाैरान अपर कलेक्टर आशीष तिवारी, मध्यप्रदेश गृह निर्माण मंडल के उपायुक्त एसके सुमन, तहसीलदार, राजस्व अमला सहित पुलिस भी माैके पर माैजूद थे। अपर कलेक्टर आइएएस आशीष तिवारी के अनुसार मध्यप्रदेश गृह मंडल की प्रस्तावित याेजना में नाेटिस अधिकांश मकानाें काे जारी किए जा चुके हैं। जिन लाेगाें ने मकान खाली कर दिए थे, उन आवासाें काे ताेड़ने की कार्रवाई आज से शुरू की गई है।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

ओबीसी महासभा ने कलेक्टर के नाम दस सूत्रीय मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन

तहसीलदार की गैर मौजूदगी में पटवारी ने लिया ज्ञापन भाजपा और कांग्रेस जनप्रतिनिधियों के खिलाफ मुर्दाबाद के लगाए नारे Aapkedwar news–अजय अहिरवा...