विशाखापट्‌टनम-हजरत निजामुद्दीन एक्सप्रेस की एसी कोच में लगी आग

आग लगने की घटना ग्वालियर के पास कोटरा में हुई

रविकांत दुबे AD News 24

ग्‍वालियर । विशाखापट्‌टनम-हजरत निजामुद्दीन एक्सप्रेस की एसी बोगी में शार्ट सर्किट से आग लग गई। शार्ट सर्किट स्विच बोर्ड में हुआ और आग की लपटें निकलने लगी। कोच में सिर्फ 4 यात्री थे। यात्रियों ने चेन पुलिंग कर ट्रेन को रोक दिया। जंगल में आरपीएफ और रेलवे स्टाफ ने आग को बुझाया। ट्रेन में आग लगने की घटना मंगलवार दोपहर करीब डेढ़ बजे के डबरा के समीप कोटरा स्‍टेशन के पास हुई। आग को बुझाने के बाद ट्रेन को डबरा स्‍टेशन पर रोका गया और एसी कोच को अलग कर ट्रेन को रवाना किया गया।

बताया जाता है कि विशाखापट्टनम से हजरत निजामुद्दीन एक्‍सप्रेस दिल्‍ली की ओर जा रही थी। ट्रेन दतिया स्टेशन पर रुकने के बाद ग्‍वालियर की तरफ बढी कोटरा सिंध पुल के पास पोल क्रमांक 1175 पर ट्रेन की एसी कोच से अचानक आग लपटें उठने लगी। इस समय एसी कोच में 4 यात्री मौजूद थे। ट्रेन में आग की लपटें उठता देख यात्रियों ने चेन पुलिंग कर दी। इससे ट्रेन रुक गई।

ड्यूटी पर मौजूद रेलवे अधिकारी व पुलिस बल ने फायर सिस्टम से आग पर काबू पाया। जब तक ट्रेन की बोगी को काफी नुकसान हो चुका था। करीब आधा घंटे ट्रेन को रोक रखा गया और ट्रेन को चेक किया गया। इसके बाद ट्रेन को डबरा स्‍टेशन पर रोक कर एसी कोच को अलग किया गया। इस तरह ट्रेन करीब एक घंटे लेट हो गई।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

ओबीसी महासभा ने कलेक्टर के नाम दस सूत्रीय मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन

तहसीलदार की गैर मौजूदगी में पटवारी ने लिया ज्ञापन भाजपा और कांग्रेस जनप्रतिनिधियों के खिलाफ मुर्दाबाद के लगाए नारे Aapkedwar news–अजय अहिरवा...