सजग प्रकोष्ठ ने ऊर्जा मंत्री तोमर को ज्ञापन सौंपा

रविकांत दुबे AD News 24

ग्वालियर। शहर की सामाजिक संस्था सजग प्रकोष्ठ के अध्यक्ष डॉ प्रवीण अग्रवाल के नेतृत्व में एक ज्ञापन महाराज बाड़े पर ऊर्जा मंत्री प्रधुमन सिंह तोमर को देते हुए अवगत कराया गया कि कमलाराजा ओर जयारोग्य अस्पताल में स्ट्रीट लाइट खराब होने से रात्रि में रहता है. अंधेरा परिणामतः असामाजिक तत्व देते है, घटनाओं को अंजाम मरीज ओर अटेंडर दुर्घटनाग्रस्त होते है, जबकि कोविड के तीसरे लहर की तैयारी में भी ओर वैसे भी यह सबसे बड़ी मूलभूत सुविधा है जिसका एक लंबे समय से आभाव बना हुआ है। 

वही कमलाराजा अस्पताल के प्रत्येक फ्लोर की वायरिंग बहुत पुरानी होने से बनी रहती वोल्टेज की समस्या जिससे लिफ्ट खराब के साथ साथ आईसीयू ओर एनसीयू में वेंटिलेटर सहित अन्य उपकरणों के चलने में आती है. इसके लिए पूर्व में PWD के मुख्य अभिनता को भी अवगत कराया जा चुका है उनके निर्देश पर सहायक अभियंता ने वायरिंग परिवर्तन का एक एस्टीमेट बनाकर अस्पताल प्रशासन को भी भेजा है, लेकिन वह अभी तक स्वीकृत नही हुआ है जिससे परेशानी बनी हुई है और इसकी वजह से कभी बड़ी जनहानि हो सकती है  इसके लिए बिजली कंपनी ने भी लिखित में PWD को चेताया है इसलिए इसके लिये बने एस्टीमेट को शीघ्र स्वीकृति मिलना चाहिए जिससे होने वाली जनहानि को रोका जाए यदि इसे शीघ्र दूर नही किया गया तो तीसरी लहर की यह सबसे बड़ी समस्या बनकर खड़ी होगी. मंत्री जी ने कहा कि इस पर अविलम्ब कार्यवाही करते हुए शीघ्र जिम्मेदारों को इन समस्याओं को दूर करने के लिए निर्देशित किया जाएगा. ज्ञापन देने वालो अध्यक्ष डॉ प्रवीण अग्रवाल, कोषाध्यक्ष निर्मल जैन, महेंद्र अग्रवाल, गगन अग्रवाल, विशाल जैन, सम्भव जैन आदि थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

24 अक्टूबर 2024, गुरुवार का पंचांग

*सूर्योदय :-* 06:28 बजे   *सूर्यास्त :-* 17:41 बजे  *विक्रम संवत-2081* शाके-1946  *वी.नि.संवत- 2550*  *सूर्य -* सूर्यदक्षिणायन, उत्तर  गोल  ...