राज्यसभा सांसद सिंधिया, मंत्री तोमर व कुशवाह एवं सांसद शेजवलकर सहित अन्य जनप्रतिनिधि, धर्मगुरू प्रेरक बनकर पहुँचेंगे टीकाकरण केन्द्रों पर

रविकांत दुबे AD News 24

ग्वालियर ।  विश्व योग दिवस 21 जून से शुरू हो रहे कोरोना टीकाकरण महाअभियान को प्रभावी ढंग से अंजाम देने के लिये जिले में सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। चुनाव की तर्ज पर कोरोना टीकाकरण टीमों का गठन कर वृहद प्रशिक्षण दिया गया है। जिले में बनाए गए 300 टीकाकरण केन्द्रों पर वैक्सीनेशन के लिए टीमं। पहुँच चुकी हैं। इस टीकाकरण अभियान की शतप्रतिशत सफलता के लिए मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की पहल पर ग्वालियर जिले के जनप्रतिनिधिगण, धर्मगुरू, समाजसेवी, खिलाड़ी, कलाकार, समाजसेवी व साहित्यकारों सहित जिले के गणमान्य नागरिक आगे आए हैं। ये सभी प्रेरक के रूप में 21 जून को विभिन्न टीकाकरण केन्द्रों पर पहुँचेंगे और लोगों को वैश्विक महामारी कोरोना से बचाव के लिए अनिवार्यत: टीका लगवाने के लिये प्रेरित करेंगे। ये सभी प्रेरकगण प्रात: 10 बजे से विभिन्न टीकाकरण केन्द्रों पर पहुँचेंगे। 

राज्यसभा सांसद एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया सिविल हॉस्पिटल हजीरा, जिला चिकित्सालय मुरार और लक्ष्मीगंज प्रसूति गृह परिसर में बनाए गए टीकाकरण केन्द्रों में बतौर प्रेरक के रूप में पहुँचेंगे। इसी प्रकार ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर सिविल हॉस्पिटल हजीरा, राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार श्री भारत सिंह कुशवाह शहर के वार्ड-61 के अंतर्गत गुलाबपुरी व वार्ड-62 की चकरामपुरा बस्ती में बनाए गए टीकाकरण केन्द्र पर पहुँचेंगे। सांसद श्री विवेक नारायण शेजवलकर एवं पूर्व मंत्री श्री जयभान सिंह पवैया जयारोग्य चिकित्सालय समूह, पूर्व मंत्री श्री अनूप मिश्रा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र हेमसिंह की परेड, पूर्व मंत्री श्रीमती माया सिंह जीवाजी विश्वविद्यालय, पूर्व मंत्री श्री नारायण सिंह कुशवाह रोकड़िया सरकार छत्रीमंडी, विधायक श्री प्रवीण पाठक सुभाष मार्केट व डॉ. सतीश सिकरवार ठाठीपुर डिस्पेंसरी, पूर्व विधायक श्री रमेश अग्रवाल लक्ष्मीगंज अस्पताल व श्री मुन्नालाल गोयल जिला चिकित्सालय व शारदा विद्या मंदिर, संत कृपाल सिंह कबीर आश्रम, जिला भाजपा अध्यक्ष श्री कमल माखीजानी जीवायएमसी, श्री देवेन्द्र शर्मा डीडीनगर, श्री रामवीर सिंह कुशवाह प्रेस्टीज कॉलेज व श्री देवेश शर्मा शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बहोड़ापुर में बतौर प्रेरक पहुँचेंगे। 

कलेक्टर ने की अपील कोरोना की समाप्ति के लिए हरेक व्यक्ति का टीकाकरण जरूरी 

कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने जिले के सभी निवासियों से अपील की है कि कोविड-19 के संक्रमण को पूरी तरह से समाप्त करने के लिए चलाए जा रहे टीकाकरण अभियान में अपनी सक्रिय भूमिका का निर्वहन करें। स्वयं भी टीका लगवाएं। इसके साथ ही अपने परिवार, अपनी पहचान, अपने परिचितों और नागरिकों से भी टीकाकरण करवाने का आग्रह करें। उन्होंने कहा है कि कोरोना संक्रमण को पूरी तरह से समाप्त करने के लिये हरेक व्यक्ति का टीकाकरण जरूरी है। 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

23 अक्टूबर 2024, बुधवार का पंचांग

*सूर्योदय :-* 06:28 बजे   *सूर्यास्त :-* 17:42 बजे  *विक्रम संवत-2081* शाके-1946  *वी.नि.संवत- 2550*  *सूर्य -* सूर्यदक्षिणायन, उत्तर  गोल  ...