बिना तपे विदा हो गया नौतपा

रविकांत दुबे AD News 24

ग्वालियर । दो दिन पहले भले ही नौतपा ने जमकर तपाया हो, लेकिन इसके बाद लगातार आंधी और ठंडी हवा और बूंदाबांदी ने इसके तेवरों पर लगातार पानी फेरने का काम किया। नौतपा का आज अंतिम दिन है, लेकिन शीतल हवा के साथ फिजा में घुली ठंडक ने फिर इसे पनपने नहीं दिया, इन हालात में जहां लोगों को गर्मी से राहत है। वहीं नौतपा बिना तपे ही विदा गया। तापमान के हालात का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि कल अधिकतम पारा सामान्य से पूरे साढ़े चार डिग्री सेल्सियस कम था, वहीं रात में भी यह सामान्य से दो डिग्री सेल्सियस कम ही दर्ज हुआ । सुबह धूप तो खिली, लेकिन उसमें तेज नहीं रहा। वहीं नौ बजे के आसपास 30 से 40 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से चली हवा ने फिर रही सही गर्मी पर पानी फेरने का काम किया फिर घने बादल छा गए।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

भारतीय ज्योतिषियों की बलिहारी

  मेरा ज्योतिष में किंचित क्या रत्ती भर विश्वास नहीं है ,लेकिन मेरे विश्वास करने और न करने से क्या फर्क पड़ता है। देश की बहुसंख्यक जनता का वि...