ऊर्जा मंत्री श्री तोमर के निर्देश पर तीन इंजीनियर निलंबित

आपूर्ति एवं उपभोक्ता सेवाओं पर गंभीरता से कार्य करें - ऊर्जा मंत्री 

रविकांत दुबे AD News 24

ग्वालियर । ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर के निर्देश पर म.प्र. पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने इंदौर जिले में पदस्थ तीन इंजीनियरों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।

ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर सोमवार रात इंदौर से भोपाल आते वक्त इंदौर बायपास से गुजर रहे थे। वहाँ निरीक्षण के दौरान मेंटेनेंस में लापरवाही पाई गई। उन्होंने स्वयं कुछ स्थानों पर विद्युत संपत्ति के पास से पेड़ की शाखाएँ और झाड़ियाँ हटाईं। इस मौके पर उन्होंने मेंटेनेंस का कार्य गंभीरता से करने और उपभोक्ता सेवाओं पर भी ज्यादा ध्यान देने के निर्देश दिए। इसके बाद ऊर्जा मंत्री ने मांगलिया स्थित ग्रिड, मांगलिया ग्रामीण विद्युत वितरण केंद्र कार्यालय एवं महालक्ष्मी नगर जोन कार्यालय का निरीक्षण किया। यहाँ आउटसोर्स कर्मचारियों की उपस्थिति संबंधी कार्यों में लापरवाही पाने पर कठोर कार्रवाई के निर्देश प्रबंध निदेशक श्री अमित तोमर को दिए। 

ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर के निर्देश पर मंगलवार को मप्रपक्षेविविकं के कार्यपालक निदेशक श्री संजय मोहासे ने इंदौर उत्तर संभाग के कार्यपालन यंत्री श्री मनेंद्र  गर्ग, उत्तर संभाग के एच.टी. मेंटेनेंस प्रभारी असिस्टेंट इंजीनियर श्री प्रदीप दांगी एवं मांगलिया विद्युत वितरण केंद्र प्रभारी जूनियर इंजीनियर श्री अशोक ठाकुर को निलंबित कर दिया है। 

कलेक्टर एवं एसपी की संभागीय कॉन्फ्रेंस आज  

संभाग आयुक्त श्री आशीष सक्सेना 30 जून को ग्वालियर एवं चंबल संभाग के सभी जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षकों की बैठक लेंगे। इस दिन यह बैठक प्रात: 11 बजे मोतीमहल स्थित मानसभागार में आयोजित होगी। 

बैठक में राजस्व गतिविधियां, न्यायालयीन प्रकरण, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की विभिन्न योजनायें, कानून व्यवस्था, कोविड-19 से बचाव के उपाय तथा एंटी माफिया अभियान के तहत मिलावट अवैध रेत उत्खनन व अवैध शराब इत्यादि के खिलाफ की जा रही कार्रवाई की समीक्षा की जायेगी। 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

भारतीय ज्योतिषियों की बलिहारी

  मेरा ज्योतिष में किंचित क्या रत्ती भर विश्वास नहीं है ,लेकिन मेरे विश्वास करने और न करने से क्या फर्क पड़ता है। देश की बहुसंख्यक जनता का वि...