पत्रकार कॉलोनी में बिजली पानी की कोई दिक्कत नहीं होगी

  ऊर्जा मंत्री ने पत्रकारों को दिया भरोसा, जीडीए और बिजली अधिकारियों को बुलाकर दिए समयसीमा में समस्याएं दूर करने के निर्देश

रविकांत दुबे AD News 24

ग्वालियर ।  प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्री प्रधुम्न सिंह तोमर ने आज अपने निवास पर ग्वालियर विकास प्राधिकरण एवं बिजली कंपनी के अधिकारियों को साफ निर्देश दिए कि पत्रकार कॉलोनी में बिजली पानी से संबंधित समस्याओं का जल्द से जल्द निराकरण किया जाए।उन्होनें पत्रकारों के एक  प्रतिनिधिमंडल की मौजूदगी में आयोजित इस बैठक में साफ तौर पर कहा, कि समयसीमा तय कर काम किया जाए, वे जल्द ही काम की प्रगति की समीक्षा करेंगे।

दरअसल, आज दोपहर पत्रकारों का एक प्रतिनिधि मंडल सिरौल स्थित पत्रकार कॉलोनी की समस्याओं को लेकर  ऊर्जा मंत्री श्री प्रधुम्न सिंह तोमर से मिला और  कॉलोनी में व्याप्त बिजली पानी की समस्याओं को दूर करने की मांग की। ऊर्जा मंत्री ने पत्रकारों की मांगों को गंभीरता से लेते हुए बिजली कंपनी के शहर वृत के अधीक्षण यंत्री श्री विनोद कटारे, एवं जीडीए के सीईओ के के गौर को तलब किया।उन्होंने दोनों ही अधिकारियों को निर्देश दिये कि कॉलोनी में खराब ट्रांसफार्मर और केबिल समयसीमा में दुरुस्त किये जायें अथवा बदले जाएं, साथ ही पानी की समस्या का भी निदान किया जाए, ताकि पत्रकार वहां अपने आवास बनाकर रह सकें। उन्होंने कहा कि सारे काम निश्चित समय मे पूरे किए जाएं।वे तय समय के बाद कार्य की प्रगति की समीक्षा करेंगे।

बैठक में प्रेस क्लब के अध्यक्ष राजेश शर्मा, मध्यप्रदेश पत्रकार संघ के प्रांतीय अध्यक्ष सुरेंद्र माथुर, वरिष्ठ पत्रकार चंद्रवेश पांडेय राजेन्द्र तलेगांवकर,जोगेंद्र सेन, रवि उपाध्याय, जीडीए के कार्यपालन यंत्री सुभाष सक्सेना, बिजली कंपनी के जेई सीपी शर्मा उपस्थित थे।

 इससे पूर्व संभागीय आयुक्त आशीष सक्सेना ने भी पत्रकारों के पतिनिधि मंडल ने चर्चा की और उनकी समस्याओं के सहानुभूति पूर्वक समाधान का आश्वासन दिया। समस्याओं के निराकरण के लिए सक्रिय भूमिका निभाने पर पत्रकारों ने ऊर्जा मंत्री श्री प्रधुम्न सिंह तोमर का आभार व्यक्त किया है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

अभद्राचार्य के श्रीमुख से एक भद्र टिप्पणी

  चित्रकूट के गिरधर मिश्रा यानि जगद्गुरु स्वामी रामभद्राचार्य के प्रति मेरे मन में श्रद्धा का भाव लेशमात्र भी नहीं है ,लेकिन उनकी विद्व्ता  ...