मीडिया एडवोकेसी कार्यशाला: कोरोना से बचाव के लिए सभी लगवाएं मंगल टीके .ऊर्जा मंत्री तोमर

21 जून से सम्पूर्ण प्रदेश व देश के साथ-साथ ग्वालियर जिले में भी कोरोना टीकाकरण महाअभियान शुरू होगा

रविकांत दुबे AD News 24

ग्वालियर ।  वैश्विक महामारी कोरोना पर फतह पाने के लिए अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून से सम्पूर्ण प्रदेश व देश के साथ-साथ ग्वालियर जिले में भी कोरोना टीकाकरण महाअभियान शुरू होगा। इस दिन जिले भर में लगभग 50 हजार लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाने के लक्ष्य को लेकर तैयारियां की गई हैं। जिले में 300 टीकाकरण केन्द्र बनाए गए हैं। साथ ही 60 मोबाइल टीमें भी दिन भर टीकाकरण करेंगीं। जिले के कोविड प्रभारी एवं ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने अपील की है कि कोरोना टीका लगवाकर ही हम, हमारे परिजन, मित्र, पड़ोसी और समूची जनता कोरोना से सुरक्षित रह सकती है। इसलिए न केवल खुद टीका लगवाएं बल्कि सभी लोग मिलकर ऐसे प्रयास करें कि अपने घर, पड़ोस व जान पहचान वाले हर व्यक्ति सहित समूची जनता को भी यह मंगल टीका लग जाए। 

जिले के कोविड प्रभारी एवं ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर रविवार को कलेक्ट्रेट में आयोजित हुई मीडिया एडवोकेसी कार्यशाला में भी शामिल हुए। कार्यशाला में कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह, नगर निगम आयुक्त श्री शिवम वर्मा व मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मनीष शर्मा सहित अन्य संबंधित अधिकारी एवं प्रिंट व इलेक्ट्रोनिक मीडिया के प्रतिनिधिगण मौजूद थे। 

इस अवसर पर ऊर्जा मंत्री श्री तोमर ने मीडिया प्रतिनिधियों से आग्रह किया कि वे जन-जन तक यह संदेश पहुँचायें कि कोरोना की तीसरी लहर को रोकने के लिए सभी को कोरोना टीका लगना जरूरी है। साथ ही टीका लगवाने के बाद भी मास्क लगाएं, आपस में दो गज की दूरी बनाए रखें और नियमित रूप से हाथ सेनेटाइज करें या धोते रहें। श्री तोमर ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के युवाओं को भी निरूशुल्क टीका लगवाने का निर्णय लिया है। प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान ने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस से प्रदेश भर में टीकाकरण महाअभियान को प्रभावी ढंग से चलाने के लिये पुख्ता व्यवस्थाएं कराई हैं। 

कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने मीडिया कार्यशाला में जानकारी दी कि जिले में कोरोना महाटीकाकरण अभियान की सफलता के लिए धर्मगुरू, जनप्रतिनिधिगण, नामचीन खिलाड़ी, साहित्यकार, कलाकार, स्वयंसेवी संगठन एवं गणमान्य नागरिक विश्व योग दिवस 21 जून को विभिन्न केन्द्रों पर पहुँचकर लोगों को कोरोना टीका लगवाने के लिये प्रेरित करेंगे। उन्होंने बताया कि जिले में 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के कुल 15 लाख 71 हजार लोगों को कोरोना टीका लगाया जाना है। जिनमें से 6 लाख लोगों को अब तक पहला डोज और लगभग एक लाख लोगों को दूसरा डोज लगाया जा चुका है। हमारा लक्ष्य है कि जून माह तक जिले की 50 प्रतिशत पात्र जनसंख्या को टीका लग जाए। इस प्रकार जून माह के अंत तक जिले में डेढ़ लाख लोगों को टीके लगाने का लक्ष्य है। प्रयास ऐसे होंगे कि जुलाई माह तक जिले की 80 प्रतिशत पात्र आबादी को कोरोना के टीके लग जाएं। 

इस अवसर पर उन्होंने जानकारी दी कि जिले में बनाए गए सभी 300 टीकाकरण केन्द्रों पर नागरिकों के लिये बैठने व पेयजल सहित अन्य बुनियादी सुविधाओं की व्यवस्था की गई है। इसके अलावा आदर्श टीकाकरण केन्द्र भी बनाए गए हैं। उन्होंने कहा कि आम चुनाव की तर्ज पर कोरोना टीकाकरण टीमों को प्रशिक्षित किया गया है। साथ ही टीकाकरण के लिए मोबाइल टीमें भी बनाई गई हैं। 

उत्कृष्ट टीकाकरण टीम को नगद  पुरस्कार और टीका लगवाने वालों को लॉटरी से मिलेंगे टीवी, फ्रिज, वाशिंग मशीन व मोबाइल फोन 

कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने बताया कि विश्व योग दिवस के दिन वैक्सीन लगवाने वाले लोगों के नाम शामिल कर ऑनलाइन लक्की ड्रॉ निकाला जायेगा। इस लक्की ड्रॉ के जरिए 50 लोगों को प्रोत्साहन स्वरूप टीवी, फ्रिज, वॉशिंग मशीन, मोबाइल, ओवन एवं घरेलू उपयोग की अन्य वस्तुएं प्रदान की जायेंगी। 

प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत सर्वाधिक टीकाकरण कराने वाले केन्द्र की टीम को भी पुरस्कृत करने का निर्णय जिला प्रशासन ने लिया है। सर्वाधिक टीकाकरण करने वाले 10 दलों को नगद राशि प्रदान कर पुरस्कृत किया जाएगा। प्रथम दल को 25 हजार रूपए नगद राशि प्रदान की जाएगी। इस दल के बाद सर्वाधिक टीकाकरण करने वाले 9 अन्य दलों को भी नगद राशि देकर पुरस्कृत किया जाएगा। उन्होंने बताया कि लक्की ड्रॉ 22 जून को निकाला जाएगा। सभी विजेताओं को उनके पुरस्कार उनके निवास स्थान पर पहुँचाकर प्रदान किए जाऐंगे। 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

23 अक्टूबर 2024, बुधवार का पंचांग

*सूर्योदय :-* 06:28 बजे   *सूर्यास्त :-* 17:42 बजे  *विक्रम संवत-2081* शाके-1946  *वी.नि.संवत- 2550*  *सूर्य -* सूर्यदक्षिणायन, उत्तर  गोल  ...