पश्चिम बंगाल में हालात खराब, राष्ट्रपति शासन लगाया जाना चाहिये: कैलाश विजयवर्गीय

ग्वालियर। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने आज यहां पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी सरकार पर निशाना साधते हुये कहा कि बंगाल की हालत बहुत खराब हो गये हैं। वहां पर राष्ट्रपति शासन लगाया जाना चाहिये। कैलाश विजयवर्गीय आज यहां अपने संक्षिप्त प्रवास के दौरान पत्रकारों से चर्चा कर रहे थे।

भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने राम मंदिर मुददे पर कांग्रेस और आम आदमी पार्टी को आडे हाथों लेते हुये कहा कि कांग्रेस ब्रांड वाले साधू संत इस मुददे को उठा रहे हैं। जमीन बेचने वाला मुस्लिम समुदाय से हैं कहीं किसी को कोई परेशानी नहीं है। वहीं बाजार मूल्य से कम कीमत पर जमीन की खरीदी की गई है । उन्होंने जोडा कि राम जन्म भूमि मंदिर निमा्र्रण के कारण जो लाभ भाजपा को मिल रहा है, उससे अन्य राजनैतिक दल कांग्रेस आम आदमी पार्टी परेशान है, इसीलिये उनके संजय सिंह जैसे नेता गलत बयानी कर रहे है। उन्होंने कहा कि आप के संजय सिंह गलत बयानी को लेकर उच्च न्यायालय मेेंं माफी तक मांग चुके हैं। यह लोग षडयंत्र रचते रहते हैं।

मप्र के पूर्व मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह द्वारा कश्मीर से धारा 370 को कांग्रेस आने पर धारा 370 को पुन: बहाल करने के बारे में एक चैट ग्रुप में जो कहा उसके बारे में पूछे जाने पर कहा कि दिग्विजय सिंह केवल वोट बैंक की राजनीति के लिये इस प्रकार की बयानबाजी करते रहते हैं। उन्होंने कहा कि मुझे नहीं लगता है कि अगले पचास सालों में देश में कभी कांग्रेस की सरकार बनेगी। उन्होने कहा कि जब सरकार ही नहीं बनेगी तो धारा 370 लगने या हटने का प्रश्र ही नहीं होगा। वहां जो स्थिति है वही रहेगी। दिग्विजय सिंह तो ऐसे बयान देकर देश में हलचल पैदा करते रहते हैं। सामाजिक ताने बाने को तोडने का प्रयास करते हैं। यह फितरत दिग्विजय सिंह की हमेशा से ही रही है। इसलिये में उनके बयानों को ज्यादा गंभीरता से नहीं लेता। उन्होंने कहा कि वैसे दिग्विजय सिंह के बयान पर कांग्रेस की अंतरिम राष्ट्रीय अध्यक्षा सोनिया गांधी को स्पष्टीकरण देना चाहिये। कि कांग्रेस का इस पर मत क्या है।

पश्चिम बंगाल के बारे में कैलाश विजयवर्गीय ने बताया कि बंगाल हमारे लिये बंजर जैसा था। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और कार्यकर्ताओं की बदौलत वहां पर पार्टी ने बेहतर प्रदर्शन किया। बंगाल में 25 गुना ज्यादा सीटें लेकर आये, जो देश में एक इतिहास बना । उन्होंने बताया कि बंगाल में भगवा और नीला रंग ही है। यानी भाजपा और टीएमसी ही विधानसभा में है। सीपीएम कांग्रेस की एक भी सीट नहीं है। उन्होंने कहा कि बंगाल के हालात चुनावों के बाद से काफी खराब हुये हैं। वहां कानून व्यवस्था की स्थिति खराब है इस हिसाब से वहां पर राष्ट्रपति शासन लगना चाहिये। चुनावों के बाद से वहां पर 45 से अधिक कार्यकर्ताओं की हत्या हो चुकी है। यह हालात बंगाल के है।

मध्यप्रदेश में नेतृत्व परिवर्तन के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि शिवराज सिंह चौहान हमारे नेता हैं। कोरोना काल में उन्होने अच्छा काम किया है। इसलिये मेरे हिसाब है मप्र में नेतृत्व परिवर्तन की कोई बात ही नहीं है, में तो चाहूंगा कि वे मुख्यमंत्री बने रहें और पार्टी भी यहीं चाहेगी।

इससे पहले वह भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं महाराष्ट्र के सह प्रभारी पूर्व मंत्री जयभान सिंह पवैया के निवास पर गये जहां उन्होंने पवैया के पिताश्री के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त की। उन्होंने कहा कि पवैया से उनके पारिवारिक रिश्ते हैं। में पहले परिस्थितियों के कारण नहीं आ पाया था आज दुख बांटने आया हूं। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष कमल माखीजानी भी मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

23 अक्टूबर 2024, बुधवार का पंचांग

*सूर्योदय :-* 06:28 बजे   *सूर्यास्त :-* 17:42 बजे  *विक्रम संवत-2081* शाके-1946  *वी.नि.संवत- 2550*  *सूर्य -* सूर्यदक्षिणायन, उत्तर  गोल  ...