ऊर्जा मंत्री तोमर ने किया विद्या नगर का औचक निरीक्षण लापरवाही बरतने वाले अधिकारी,कर्मचारियों के खिलाफ कार्यवाही के निर्देश

रविकांत दुबे AD News 24

ग्वालियर । ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने रेलगाड़ी में ही भोपाल के समाचार पत्रों से प्राप्त विद्युत अवरोध की सूचनाओं को संज्ञान में लेते हुए भोपाल रेल्वे स्टेशन पर उतरते ही होशंगाबाद रोड स्थित विद्या नगर सब स्टेशन की ओर रूख किया। विद्या नगर सब स्टेशन में मौजूद बिजली महकमे के अधिकारी एवं कर्मचारी हक्के-बक्के रह गए कि ऊर्जा मंत्री विद्या नगर उपकेन्द्र का निरीक्षण कर रहे थे और आस पास विद्युत अवरोध होने के कारणों का विश्लेषण कर रहे थे। 

इसी दौरान उन्होंने लाइनों पर संभावित तौर पर गिरने वाली टहनियों को सूखे बॉंस की बल्ली से काटा। इसी बीच संभाग के उप महाप्रबंधक, महाप्रबंधक शहर वृत्त सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी मौके पर उपस्थित हुए। 

ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने पूरे प्रदेश में विद्युत उपकेन्द्रों, 33 के.व्ही. लाइनों, 11 के.व्ही. लाइनों, एल.टी. लाइनों, वितरण ट्रांसफार्मरों के रखरखाव को लेकर मुहिम चला रखी है जिससे ट्रिपिंग न्यूनतम हो और उपभोक्ताओं को आकस्मिक अवरोध ऑंधी, तूफान को छोड़कर घोषित अवधि में निर्बाध रूप से विद्युत प्रदाय सुनिश्चित हो सके। इस दौरान ऊर्जा मंत्री श्री तोमर ने उप महाप्रबंधक श्री नवनीत गुप्ता एवं महाप्रबंधक श्री अमृतपाल सिंह को लापरवाही बरतने वाले अधिकारी/कर्मचारियों के खिलाफ कार्यवाही करने के निर्देश दिए। 

ऊर्जा मंत्री ने स्पष्ट किया है कि प्रदेश में आबादी वाले क्षेत्रों में 24 घंटे और कृषि क्षेत्र में 10 घंटे विद्युत आपूर्ति राज्य शासन का संकल्प है और इस संकल्प की पूर्ति के लिए सभी अधिकारियों कर्मचारियों को मिलजुल कर कड़ी मेहनत से कार्य करना होगा।

गौरतलब है कि ऊर्जा मंत्री के औचक निरीक्षण से उपभोक्ता संगठनों और क्षेत्रवासियों ने हर्ष व्यक्त किया है कि अब उनकी बिजली शिकायतों में कमी आयेगी और ट्रिपिंग रहित विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित हो सकेगी, ऐसी उन्हें उम्मीद है। 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

भीम आर्मी आजाद समाज पार्टी ने जतारा एसडीम को दिया ज्ञापन

       टीकमगढ़ जिला ब्यूरो प्रमोद अहिरवार  टीकमगढ़ :- जतारा तहसील में भीम आर्मी आजाद समाज पार्टी के क्रांतिकारी मोनू चौधरी जी की अध्यक्षता म...