ग्वालियर पहुंचे सिंधिया कहा, शिवराज हैं प्रदेश के मुखिया, नेतृत्व परिवर्तन की बात कहां से चल रही है, पता नहीं

ग्वालियर। राज्यसभा सदस्य ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा है कि मध्य प्रदेश में नेतृत्व परिवर्तन जैसी कोई बात नहीं है। उन्होंने सरकार की प्रशंसा करते हुए कहा कि 16 महीने में शिवराज सिंह चौहान ने विषम परिस्थतियों में विकास कार्यों को आगे बढ़ाने का उल्लेखनीय कार्य किया है। सरकार के सही दिशा में काम करने के कारण दूसरी लहर पर काबू पाया जा सका है। लोगों का सरकार के प्रति विश्वास बढ़ा है।

पिछले कुछ दिन तक चले राजनीतिक कयास और एक दिन की भोपाल यात्रा के बाद गुस्र्वार को ग्वालियर पहुंचे सिंधिया मीडिया से चर्चा कर रहे थे। उन्होंने पूर्व सांसद जितिन प्रसाद से संबंधित सवाल पर कहा, उनका कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल होने का निर्णय उचित है। जितिन ने मेरे साथ छोटे भाई की तरह कार्य किया है, उनसे मेरे पारिवारिक संबंध हैं। राजनीतिक संबंध कुछ समय के लिए टूटे थे, जो अब फिर जुड़ गए हैं।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

बहनें लाड़ली हैं तो भाई लाडले क्यों नहीं ?

मध्यप्रदेश में शुरू हुई लाड़ली बहना योजना और उससे मिलती जुलती महतारी योजनाओं ने भाजपा और झारखण्ड मुक्ति मोर्चा को सत्ता तक पहुंचा दिया ,लेकिन...