प्रतिनिधि नहीं बन सकेंगे माननीय, कलेक्टर ने जारी किए आदेश

अजय अहिरवार AD News 24 

टीकमगढ़। जिले में माननीयों के प्रतिनिधियों को अब कोई विशेष अधिकार या विशेष प्रोटोकॉल नहीं मिलेगा। इस मामले को लेकर कलेक्टर सुभाष द्विवेदी ने सभी विभाग प्रमुखों को आदेश जारी किया है। इस आदेश को पिछले कुछ दिनों से प्रतिनिधियों के द्वारा विभागों में जाकर माननीय की तरह प्रोटोकॉल और निर्देश जारी करने से जोड़कर देखा जा रहा है ।

कलेक्टर सुभाष द्विवेदी ने जारी आदेश में बताया है कि सांसद और विधायक के द्वारा नियुक्त प्रतिनिधियों को विशेषाधिकार देने को लेकर विभाग प्रमुखों के द्वारा जानकारी चाही गई थी । इस मामले को लेकर उन्होंने जब वरिष्ठ अधिकारियों से बात की तो यह बात सामने आई कि शासन द्वारा जारी निर्देशों में सांसद और विधायक प्रतिनिधियों को जो आदेश है उसी की तरह व्यवहार किया जाएगा। उन्हें किसी विशेष तरह के अधिकार नहीं दिए गए हैं । नियमों के जानकार ऐसा मानते हैं कि सांसद और विधायकों की तरह उनके प्रतिनिधि किसी भी विभाग में जाकर कोई अधिकारियों के साथ बैठक लेकर कोई निर्देश जारी नहीं करेंगे।इसके साथ ही किसी भी कार्यालय प्रमुख पर कोई विशेष तरह के प्रोटोकॉल की अपेक्षा अधिकारियों से नहीं की जा सकेगी । इस तरह के अधिकार केवल जनता द्वारा चुने गए जनप्रतिनिधि माननीयो को हैं । माननीयों के प्रतिनिधि विभाग द्वारा बुलाए जाने पर ही बैठको में शामिल हो सकेंगे । कलेक्टर के आदेश को लेकर प्रतिनिधियों के माननीय बनने के मंसूबों पर पानी फिरता नजर आ रहा है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

ओबीसी महासभा ने कलेक्टर के नाम दस सूत्रीय मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन

तहसीलदार की गैर मौजूदगी में पटवारी ने लिया ज्ञापन भाजपा और कांग्रेस जनप्रतिनिधियों के खिलाफ मुर्दाबाद के लगाए नारे Aapkedwar news–अजय अहिरवा...